डीयू के वीर सावरकर कॉलेज से किन छात्रों को होगा फायदा, बढ़ेंगी सीटें

डीयू के वीर सावरकर कॉलेज से किन छात्रों को होगा फायदा, बढ़ेंगी सीटें


जो छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं. लेकिन सीटों की कमी के चलते उन्हें किन्हीं और संस्थानों में दाखिला लेना पड़ता है. उनके लिए अब अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कॉलेज की आधारशिला रखने जा रही है. जिसका निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही विश्वविद्यालय के पास सीटें भी बढ़ेंगी. जिससे ज्यादा छात्रों को डीयू में प्रवेश मिल सकेगा.

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के एक नए कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कॉलेज का नाम वीर सावरकर के नाम पर होगा. विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रस्तावित पूर्वी और पश्चिमी परिसर के शिलान्यास करने का निमंत्रण भेजा है. इस शिलान्यास समारोह का आयोजन शुक्रवार को होने की संभावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी पीएमओ की ओर से जवाब आना बाकि है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कॉलेज खुलने से स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा. इससे बीएम बीएससी, बीकॉम आदि कोर्सों में सीटें बढ़ेंगी. जिससे ज्यादा संख्या में छात्र यहां से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में निकली टीचर के बंपर पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस

डीयू का विस्तार

डीयू का विस्तार दिल्ली के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में किया जाएगा. पूर्वी परिसर सूरजमल विहार में और पश्चिमी परिसर द्वारका में स्थापित किया जाएगा. साथ ही साथ नजफगढ़ में एक नया कॉलेज स्थापित किया जाएगा. जिसे वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा.

कब मिली थी मंजूरी?

बताते चलें कि वर्ष 2021 में डीयू के कार्यकारी परिषद ने इन परिसरों की स्थापना को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक विस्तार को बढ़ाना और स्ट्रक्चर को मजबूत करना है. इसके तहत नए और विशिष्ट पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.

यह भी पढ़ें: देश में चुनाव की तरह अब CUET, NEET, UGC-NET के एंट्रेंस एग्जाम कराने की है तैयारी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *