डोकलाम में भारत से पिटने के बाद अब भूटान से भिड़ा चीन, इंडियन आर्मी के दांव से ड्रैगन चित

डोकलाम में भारत से पिटने के बाद अब भूटान से भिड़ा चीन, इंडियन आर्मी के दांव से ड्रैगन चित


Army Chief General Upendra Dwivedi Bhutan Visit: डोकलाम में चीन और भूटान के शुरू हुए नए विवाद के बीच भारत के थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी चार दिवसीय भूटान की यात्रा पर थिम्पू गए हैं. बतौर आर्मी चीफ जनरल द्विवेदी पहली बार भूटान के दौरे पर हैं. दोनों देशों के मजबूत रिश्तों को लेकर ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

यह दौरा दोनों देशों के बीच स्थायी रक्षा सहयोग को और मजबूती देगा. इस दौरे में थल सेना प्रमुख भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे. रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग भी भारतीय थलसेना प्रमुख के साथ वार्ता करेंगे. 

भारत से पिटने के बाद भूटान से भिड़ रहा है चीन 
साल 2017 में डोकलाम में भारत के हाथों पिटने के बाद चीन इस बार सीधे भारत से भिड़ने के बजाए भूटान से भिड़ रहा है. चीन की पीएलए सेना भूटान की रॉयल आर्मी से टकराव की स्थिति में है. इसी साल फरवरी में डोकलाम के करीब अमो-छू नदी के किनारे भूटान के सैनिकों की पेट्रोलिंग पर चीन की पीएलए आर्मी ने कड़ा एतराज जताया था.

तिब्बती चरवाहों को तिब्बती कहने पर भी चीन को ऐतराज
फ्लैग मीटिंग के दौरान भूटान आर्मी के कमांडर ने चीन की पीएलए आर्मी को दो टूक कह दिया कि चीनी सैनिक अमो छू नदी को पार कर पूर्वी तट पर न आए, इसलिए पेट्रोलिंग की जा रही है. चीन की पीएलए आर्मी अब डोकलाम से सटे तिब्बती चरवाहों को तिब्बती कहने पर भी ऐतराज जता रही है. पीएलए ने भूटान को निर्देश दिया है कि इन चरवाहों को चीनी चरवाहों के नाम से संबोधित किया जाए.

थल सेना प्रमुख का भूटान दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब चीन ने डोकलाम में अपने सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना जारी रखा है. सेना के प्रवक्ता कर्नल निशांत अरविंद ने कहा कि भारत, भूटान और विस्तारवादी चीन के बीच सीमा वार्ता की श्रृंखला पर करीबी नजर रख रहा है, ताकि उनके क्षेत्रीय विवादों को हल किया जा सके. इसमें पश्चिम में डोकलाम और उत्तर में जाकरलुंग और पासमलंग घाटियां शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: 

कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म मामला: पीड़िता के बयान की कई सबूतों से हुई पुष्टि, पुलिस ने किया खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *