डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन की वजह से बर्बाद हो गए लाखों लोग, डूब गए अरबों रुपये

डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन की वजह से बर्बाद हो गए लाखों लोग, डूब गए अरबों रुपये


डोनाल्ड ट्रंप की नई मीम कॉइन, $TRUMP, लॉन्च होते ही सुर्खियों में छा गई थी, लेकिन अब यह निवेशकों के लिए नुकसान का सबब बन गई है. इस क्रिप्टोकरेंसी को पिछले हफ्ते शुक्रवार को लॉन्च किया गया था और कुछ ही घंटों में इसने 8000 फीसदी की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन अब यह अपनी ऑल टाइम हाई वैल्यू के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है.

ऑल टाइम हाई वैल्यू और मौजूदा स्थिति

$TRUMP मीम कॉइन की शुरुआत 7 डॉलर प्रति कॉइन से हुई थी. जल्द ही इसकी कीमत बढ़कर 73 डॉलर तक पहुंच गई, जो इसका ऑल टाइम हाई रहा. हालांकि, इसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल, शनिवार शाम 4 बजे इसकी कीमत 26 डॉलर थी. अगर किसी निवेशक ने इसे इसके हाई लेवल पर खरीदा था, तो उसे लगभग 65 फीसदी का नुकसान हुआ है. लॉन्चिंग से अब तक इसमें केवल 300 फीसदी की तेजी रह गई है, जो शुरुआती निवेशकों के लिए मामूली राहत हो सकती है.

क्या है ट्रंप की मीम कॉइन?

$TRUMP एक मीम आधारित क्रिप्टोकरेंसी है, जिसे सोलाना ब्लॉकचेन पर बनाया गया है. इसकी घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए की थी. यह मीम कॉइन उनके नारे ‘फाइट, फाइट, फाइट’ से प्रेरित है और 200 मिलियन कॉइन्स के साथ लॉन्च की गई थी.

मीम कॉइन का उद्देश्य आमतौर पर मनोरंजन और ह्यूमर होता है. हालांकि, $TRUMP की शुरुआत ने इसे एक बड़ा निवेश विकल्प बना दिया था. शुरुआती तेजी ने निवेशकों को आकर्षित किया, लेकिन वर्तमान में इसके गिरते दाम ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

निवेशकों के लिए सबक

इस घटना ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों को एक महत्वपूर्ण सबक सिखाया है. मीम कॉइन्स में संभावित जोखिम अधिक होते हैं और इनकी कीमतें बहुत अस्थिर होती हैं. निवेशकों को किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने से पहले सतर्कता बरतनी चाहिए और सही जानकारी के आधार पर निर्णय लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Jeet Adani Diva Shah Wedding: इतने करोड़ में बनकर तैयार हो रहा दीवा की वेडिंग ड्रेस, क्या है सोशल मीडिया के दावे का सच?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *