<p style="text-align: justify;">अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (US-China Trade War) से जहां पूरी दुनिया परेशान है, वहीं कुछ कंपनियों और देशों को इससे फायदा भी हो रहा है. भारत ऐसे ही देशों की लिस्ट में शामिल है. हाल ही में अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ा दिया और बाकी के देशों को 90 दिनों के लिए इस रेसिप्रोकल टैरिफ से राहत दे दी.</p>
<p style="text-align: justify;">इसका असर हुआ ये कि ज्वैलरी सेक्टर की बड़ी कंपनी Goldiam इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को 20 फीसदी चढ़कर 326.90 रुपये पर अपर सर्किट के साथ बंद हुए. दरअसल, कंपनी का ज्यादातर व्यापार अमेरिका और यूरोप में है. ऐसे में ट्रंप की ओर से राहत मिलने पर निवेशकों ने इस शेयर पर भरोसा जताया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारी वॉल्यूम के साथ ट्रेडिंग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई पर कुल 57.06 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिसमें 184.18 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया गया. हालांकि, ये शेयर अभी भी अपने मूविंग एवरेज से नीचे है, जो आने वाले दिनों में अस्थिरता का संकेत देता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Goldiam के तिमाही नतीजे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Goldiam इंटरनेशनल ने हाल ही में अपने क्वार्टरली नतीजे जारी किए. कंपनी ने तिमाही आधार पर 104.1 फीसदी की राजस्व बढ़ोतरी दर्ज की है, जो पिछले तीन साल में सबसे अधिक है. फाइनेंशियल हेल्थ की बात करें तो कंपनी का ब्याज व्यय ऑपरेटिंग राजस्व के 1 फीसदी से भी कम है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैल्यूएशन और टेक्निकल स्थिति</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी का मौजूदा PE अनुपात 29.40 और PB अनुपात 6.19 है, जो सेक्टर के अन्य कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है. शेयर का बीटा 1.18 है, जो बाजार की तुलना में मध्यम अस्थिरता को दिखाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>Goldiam इंटरनेशनल क्या करती है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">Goldiam इंटरनेशनल भारत की प्रमुख ज्वैलरी निर्माता और निर्यातक कंपनियों में से एक है. कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई के SEEPZ क्षेत्र में स्थित है. Goldiam डायमंड स्टडेड गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी के निर्माण में एक्सपर्टीज रखती है. कंपनी का ज्यादातर व्यापार अमेरिका और यूरोप में है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/us-china-trade-war-america-can-seize-china-foreign-assets-chinese-economist-expressed-apprehension-2923681">US China Trade War: डोनाल्ड ट्रंप की चाल में फंस गया चीन! रूस की तरह जिनपिंग के देश को भी बर्बाद कर देगा अमेरिका?</a></strong></p>
Source link
डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने बदल दी किस्मत! मालामाल हो गए इस कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशक
