Donald Trump set to become a Grandfather: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे छोटी बेटी टिफनी ट्रंप जल्द ही मां बनने वाली हैं. 31 साल की टिफनी इस साल अप्रैल में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और टिफनी ट्रम्प का बच्चा डोनाल्ड ट्रम्प का 11वां पोता या पोती होगा.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में टिफनी ट्रम्प को अपने पति माइकल बूलोस के साथ मियामी में छुट्टियां मनाते देखा गया थे. वे शनिवार को कॉल मी गैबी रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. इस दौरान टिफनी ने एक शानदार चॉकलेट ब्राउन कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. इसके साथ उन्होंने गुलाबी रंग का पर्स, मैचिंग स्लीपर्स और गुलाबी फोन केस भी कैरी किया था.
रिपोर्ट के अनुसार, उनके गुलाबी एक्सेसरीज ने यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका बच्चा शायद लड़की हो सकता है.
जनवरी में किया था प्रग्नेंसी अनाउंस
डोनाल्ड ट्रम्प की सबसे छोटी बेटी हैं टिफनी ट्रम्प पति माइकल बूलोस के साथ पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. इस जोड़ी ने साल 2024 के अक्टूबर महीने में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी. डोनाल्ड ट्रम्प ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनकी बेटी जल्द ही मां बनने वाली हैं. इसके बाद, टिफ़नी जनवरी 2024 में अपने पिता की शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुईं थी.
टिफनी ट्रम्प कौन हैं?
टिफनी एरियाना ट्रम्प का जन्म 1993 में हुआ है. वह अमेरिका के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रम्प की चौथी संतान और सबसे छोटी बेटी हैं. टिफनी डोनाल्ड ट्रम्प की दूसरी पत्नी, अभिनेत्री और टीवी पर्सनैलिटी मारला मैपल्स की संतान हैं. उनका जन्म फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में हुआ था और उनका नाम टिफनी एंड कंपनी के नाम पर रखा गया था, क्योंकि उनके पिता ने 1980 के दशक में ट्रम्प टॉवर बनाने के दौरान कंपनी के फ्लैगशिप स्टोर के ऊपर हवाई अधिकार खरीदे थे.
डोनाल्ड और मारला का तलाक 1999 में हुआ था, दो साल अलग रहने के बाद टिफनी को उनकी मां ने कैलिफोर्निया में पाला. उनके तीन बड़े सौतेले भाई-बहन हैं: डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक, जो उनके पिता की पहली पत्नी इवाना से हैं और एक छोटे सौतेले भाई, बैरन, जो उनके पिता की तीसरी पत्नी मेलानिया से हैं.
टिफ़नी ने अपनी स्कूलिंग कैलिफ़ोर्निया के व्यूपॉइंट स्कूल से 2012 में पूरी की. इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और 2016 में समाजशास्त्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की. जिसमें कानून और समाज पर विशेष ध्यान केंद्रित किया. वे काप्पा अल्फा थीटा सॉरोरिटी की सदस्य भी थीं.
टिफ़नी ने 2018 में माइकल बूलोस से शादी की थी. माइकल एक लेबनानी-अमेरिकी व्यवसायी हैं और दोनों की मुलाकात ग्रीस में एक छुट्टी के दौरान मुलाकात हुई थी.