डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से अमेरिकियों को सता रहा डर? बोले- खबरों पर हमेशा रखनी पड़ती है नजर

डोनाल्ड ट्रंप के फैसलों से अमेरिकियों को सता रहा डर? बोले- खबरों पर हमेशा रखनी पड़ती है नजर


Pew Research On Donald Trump: अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद कई चौंकाने वाले फैसले लिए. एक तरफ जहां अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का काम किया तो दूसरी तरफ टैरिफ वॉर छेड़ दी. टैरिफ को लेकर उनके आए दिन बयान आते रहते हैं और बार कुछ न कुछ नई बात जोड़ देते हैं. हालात ऐसे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कब क्या बोल दें या कौन सा निर्णय कर ले, इसको लेकर आशंकाओं का दौर जारी है.

ट्रंप के फैसलों से दुनिया में तो हलचल मच ही गई है, साथ ही अमेरिका में रहने वाले लोग भी उनके फैसलों से चौंके हैं. ज्यादातर अमेरिकी न्यूज चैनल पर अपनी नजरें गढ़ाए बैठे रहते हैं क्योंकि उनको लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप कभी भी कुछ भी फैसला ले सकते हैं. दरअसल प्यू रिसर्च का एक सर्वे सामने आया है, जिसमें पता चला है कि 71 प्रतिशत लोग हमेशा खबरों पर ही नजरें रखते हैं, ताकि पता चल सके कि उनके राष्ट्रपति ने कौन सा फैसला ले लिया है.

क्या कहता है प्यू रिसर्च का सर्वे?

सर्वे के मुताबिक, चूंकि राष्ट्रपति अमेरिकी विदेश नीति को नया स्वरूप देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में लगभग सात में से दस अमेरिकी का कहना है कि वे ट्रंप प्रशासन की कार्रवाइयों और पहलों के बारे में न्यूज पर बहुत या काफी बारीकी से नजर रखते हैं. इनमें बहुत बारीकी से नजर रखने वाले 31 प्रतिशत और बहुत ज्यादा बारीकी से नजर रखने वाले 40 प्रतिशत लोग हैं.    

दस में से चार अमेरिकियों का कहना है कि ट्रंप के पदभार संभालने के बाद वे अब राजनीतिक खबरों पर पहले की तुलना में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जबकि केवल 10 प्रतिशत का कहना है कि वे कम ध्यान दे रहे हैं.

आखिर डोनाल्ड ट्रंप की खबरों पर क्यों ध्यान दे रहे अमेरिकी

सर्वे में 71 प्रतिशत अमेरिकियों से पूछा गया कि वे ट्रंप प्रशासन के बारे में खबरों पर बारीकी से क्यों नजर रख रहे हैं? इस पर दो-तिहाई यानि 66 प्रतिशत अमेरिकी का कहना है कि वो प्रशासन की गतिविधियों से चिंतित हैं. लगभग दस में से 6 (62%) लोगों का कहना है कि उनके जीवन में इसकी प्रासंगिकता एक प्रमुख कारण है.

इसके अलावा, 43 प्रतिशत लोगों का कहन है कि इसे टालना कठिन है, 36 प्रतिशत लोगों का मानना है कि क्योंकि उन्हें प्रशासन जो कर रहा है वह पसंद है और 25 प्रतिशत लोगों का कहना है कि क्योंकि उन्हें यह मनोरंजक या दिलचस्प लगता है, इसलिए वो ट्रंप की खबरों पर नजर रखते हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर 100% टैरिफ लगाने का लगाया आरोप, क्या 2 अप्रैल से इंडिया की मुश्किलें बढ़ा देगा US



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *