डोनाल्ड ट्रंप को एलन मस्क का संदेश! वीडियो शेयर कर बता दिया अमेरिका के लिए ठीक नहीं ‘टैरिफ बम’

डोनाल्ड ट्रंप को एलन मस्क का संदेश! वीडियो शेयर कर बता दिया अमेरिका के लिए ठीक नहीं ‘टैरिफ बम’


टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ नीति पर चौंकाने वाला संदेश भेजा है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो शेयर कर ट्रंप को इशारों-इशारों में मुक्त व्यापार (फ्री ट्रेड) का संदेश दिया है.

क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क भी अब डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से खुश नहीं हैं और वह निजी तौर पर उनसे अपील कर रहे हैं कि ट्रंप टैरिफ नीति पर पीछे हट जाएं. शायद यही वजह है कि एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल पर फ्रीडमैन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह फ्री ट्रेड का संदेश दे रहे हैं.

वीडियो में क्या है?

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन के वीडियो में मुक्त व्यापार के महत्व को एक पेंसिल के उदाहरण से समझाया गया है. उनका तर्क था कि मुक्त बाजार ना केवल उत्पादन क्षमता बढ़ाता है, बल्कि विश्व शांति को भी बढ़ावा देता है.

आपको बता दें, मिल्टन फ्रीडमैन, जिन्हें मौद्रिकवाद का जनक माना जाता है, ने सरकारी हस्तक्षेप के विरोध और मुक्त बाजार के समर्थन में अपने विचार रखे थे. 1976 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले फ्रीडमैन का मानना था कि मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करना महंगाई रोकने का सबसे अच्छा तरीका है. इनका वीडियो शेयर कर के मस्क का साफ संकेत दे रहे हैं कि वह ट्रंप की टैरिफ नीति से फिलहाल सहमत नहीं हैं.

मस्क पर टैरिफ का असर

ट्रंप की टैरिफ नीति का टेस्ला पर सीधा प्रभाव पड़ने की आशंका है. अमेरिका ने चीन पर 34 फीसदी, भारत पर 26 फीसदी और पाकिस्तान पर 29 फीसदी टैरिफ लगाया है. इसके जवाब में अन्य देशों ने भी अमेरिकी आयात पर शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे टेस्ला कारों की विदेशों में मांग प्रभावित हो सकती है.

विश्लेषकों का मानना है कि मस्क का यह कदम ट्रंप सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करता है. एक ओर जहां ट्रंप अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ लगाने पर अड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर उनके प्रमुख समर्थक मस्क इन नीतियों पर अब उनका साथ नहीं देने के मूड में नजर आ रहे हैं.

क्या टैरिफ पॉलिसी पर एक नई बहस शुरू हो सकती है?

इस टैरिफ युद्ध का असर वैश्विक बाजारों पर भी पड़ा है. अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है और निवेशकों के लाखों करोड़ डॉलर डूब चुके हैं. बाजारों में फैली इस अनिश्चितता के कारण आने वाले दिनों में और उतार-चढ़ाव की संभावना है. विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क का यह कदम अमेरिकी व्यापार नीति पर बहस को नई दिशा दे सकता है. हालांकि, ट्रंप के लिए अपनी टैरिफ नीति से पीछे हटना राजनीतिक रूप से मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें: अमेरिका-चीन का एक फैसला…और आसमान पर पहुंच जाएगी सोने की कीमत! रिपोर्ट में हुआ खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *