‘ड्रैगन और हाथी का साथ आना जरूरी’, PM मोदी से मीटिंग में बोले शी जिनपिंग

‘ड्रैगन और हाथी का साथ आना जरूरी’, PM मोदी से मीटिंग में बोले शी जिनपिंग


SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन 2025 के अवसर पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठक की. पीएम मोदी शनिवार को दो दिवसीय चीन यात्रा पर पहुंचे हैं और सम्मेलन में भाग लेने से पहले शी जिनपिंग से मुलाकात की.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बैठक में कहा, ‘प्रधानमंत्री महोदय, आपसे फिर से मिलकर खुशी हो रही है. पिछली साल कजान में हमारी बैठक सफल रही थी. दुनिया एक बड़े परिवर्तन की ओर बढ़ रही है. हम दोनों सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं. अच्छे पड़ोसी बनना और ड्रैगन और हाथी का साथ आना महत्वपूर्ण है.’ पीएम मोदी ने अपनी बात में विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता पर जोर दिया और कहा कि भारत चीन पर तभी भरोसा करेगा जब ये तीनों मूल्य ईमानदारी के साथ निभाए जाएं.

दोस्ती और अच्छे पड़ोसी होने का दिया संदेश

शी जिनपिंग ने एससीओ शिखर सम्मेलन में आने के लिए मोदी का आभार जताया और कहा कि भारत और चीन दोनों बड़ी सभ्यताएं हैं. “ड्रैगन और हाथी का साथ जरूरी है. भारत और चीन की दोस्ती महत्वपूर्ण है. दोस्ती और अच्छा पड़ोसी होना अहम है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में आमंत्रण देने के लिए शी जिनपिंग का धन्यवाद किया. अपने प्रारंभिक भाषण में उन्होंने कहा, “कज़ान में हमारी पिछली बैठक बहुत सार्थक रही. इससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली है. सीमाओं पर शांति और स्थिरता बनी हुई है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है और दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जा रही हैं. हमारे देशों के सहयोग से 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हैं, जो मानवता के कल्याण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.” गौरतलब है कि भारतीय आयात पर 50% प्रतिशत का टैरिफ लगाने के बाद भी भारत को झुकाने में नाकाम होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब नया पैंतरा चल रहे हैं. इसी के बाद से भारत और चीन अब साथ आ रहे हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *