ढाका विमान हादसे के बाद भारतीय डॉक्टर्स की दरियादिली पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस? जानिए

ढाका विमान हादसे के बाद भारतीय डॉक्टर्स की दरियादिली पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस? जानिए


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पिछले हफ्ते हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद इलाज के लिए पहुंचे विदेशी चिकित्सा दलों को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने गहरी कृतज्ञता जताई है. उन्होंने भारत, चीन और सिंगापुर से आए डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन मेडिकल टीमों ने संवेदना और समर्पण के साथ घायलों की सेवा की है.

सोमवार (21 जुलाई, 2025) को हुए इस हादसे में एक चीन निर्मित F-7 BGI ट्रेनर फाइटर जेट उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद ढाका के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया था. इस भयावह टक्कर में 32 लोगों की मौत हुई, जिनमें 26 मासूम बच्चे भी शामिल थे.

तीनों देशों की टीमें मौके पर एक्टिव

घटना के तुरंत बाद भारत, सिंगापुर और चीन से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों को ढाका भेजा गया. इनमें से भारत का चिकित्सा दल बुधवार को पहुंचा, जिसने घायलों के इलाज में सक्रिय भूमिका निभाई. इस दल के आगमन से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की थी और बांग्लादेश को हरसंभव सहायता देने की पेशकश की थी.

स्टेट गेस्ट हाउस में हुआ सम्मान समारोह

रविवार को यूनुस ने ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस ‘जमुना’ में तीनों देशों के चिकित्सा प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर डॉक्टरों संग तस्वीरें साझा कीं और उनके योगदान की सराहना की.

यूनुस ने कहा, “इन टीमों की उपस्थिति केवल तकनीकी मदद नहीं है, बल्कि यह हमारी साझा मानवता और वैश्विक सहयोग का प्रतीक है. यह साझेदारियां भविष्य में आपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों में स्थायी सहयोग का आधार बन सकती हैं.” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बांग्लादेश और भागीदार देशों के बीच चिकित्सा शिक्षा, रिसर्च और वर्चुअल हेल्थ नेटवर्किंग को और बढ़ाया जाए.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर होगी 16 घंटे लंबी बहस, राजनाथ सिंह ने कर ली बड़ी तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *