रूस के पूर्वी तट पर भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.7 मापी गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की वजह से सुनामी की भी चेतावनी जारी की गई है. सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक दुकान के अंदर तबाही का मंजर दिख रहा है. भूकंप की वजह से अचानक धरती डोलने लगी और दुकान के अंदर रखा सारा सामान गिरता हुई दिखाई दिया.
यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र कमचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क से लगभग 136 किलोमीटर पूर्व की तरफ था, जिसकी गहराई 19 किलोमीटर थी. यह हाल के दिनों में आया सबसे भयानक भूकंप था. यूएसजीएस ने बताया कि कि रूस और जापान के तटीय इलाकों में खतरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं. अमेरिका के अलास्का सहित कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें झटकों का भयानक असर दिखा है. रूस में कई जगहों पर तबाही मची है.
रूस में ज्यादा क्यों आते हैं भूकंप
रूस टेक्टोनिक प्लेट्स के किनारों पर स्थित है, जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में ज्यादा भूकंप आते हैं. रूस का पूर्वी हिस्सा प्रशांत प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच में हैं, जो रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है. यह क्षेत्र टेक्टोनिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, जिससे भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं. कामचटका और कुरिल द्वीपों पर कई बार भूकंप आ चुका है.
भूकंप की वजह से 2008 में 13 लोगों की गई थी जान
रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित चेचन्या में 2008 में 5.8 की तीव्रता का भूकंप आया था. 11 अक्टूबर को आए भूकंप की वजह से 13 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 100 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद 2013 में भी भयानक भूकंप आया था.
Breaking – 8.7 Magnitude Earthquake off Russia’s Kamchatka Peninsula.
Tsunami warning for Hawaii and watches along the West Coast of United States.#earthquake #russia
— Kevin W. (@Brink_Thinker) July 30, 2025
🚨🚨BREAKING NEWS… Earthquake now UPGRADED by USGS to an incredible 8.7 magnitude. The quake struck off eastern coast of Russia. Fear of a significant tsunami continue. DEVELOPING… #earthquake #tsunami #Russia #Japan #Hawaii #Alaska pic.twitter.com/pjYsp037pb pic.twitter.com/ozcR8Eh5C2
— world wise (@WorldWiseHQ) July 30, 2025