तप रही दिल्ली, झुलस रहा राजस्थान, पारा 46 डिग्री पहुंचा, जानें यूपी समेत देश का मौसम

तप रही दिल्ली, झुलस रहा राजस्थान, पारा 46 डिग्री पहुंचा, जानें यूपी समेत देश का मौसम


Weather Forecast: उत्तर भारत में सोमवार को गर्मी ने जोर पकड़ लिया. दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की गर्मी बने रहने की चेतावनी दी है और 9 अप्रैल यानी आज तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ राज्यों में आने वाले एक दो दिनों में बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं. 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

आज दिल्ली में दिन और रात दोनों बहुत गर्म रहेंगे. तेज लू भी चलती रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि गर्मी से बच सकें.

राजस्थान में लू और झुलसाने वाली गर्मी

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, कोटा और चित्तौड़गढ़ में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां 45.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. आने वाले दो दिनों तक राज्य में लू और रातें गर्म रह सकती हैं. लेकिन 10-11 अप्रैल से कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवा चलने से थोड़ी राहत मिल सकती है.

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और आंधी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 अप्रैल को रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

झारखंड में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट

झारखंड में आज कई जगहों पर बारिश, वज्रपात (बिजली गिरना) और ओले गिरने की संभावना है. रांची, देवघर, गोड्डा, लोहरदगा, सिमडेगा, पलामू और पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम जैसे जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार

उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर तेज गर्मी पड़ रही है, लेकिन अब राहत मिलने के संकेत हैं. आज से पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. कुछ इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. हालांकि, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, आगरा, झांसी जैसे जिलों में लू चलने की संभावना अब भी बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद थोड़ी गिरावट आ सकती है.

ये भी पढ़ें-

वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल में बवाल! जानें मुर्शिदाबाद में कैसे भड़की हिंसा, कर्फ्यू, इंटरनेट सस्पेंड | बड़ी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *