तलाक की खबरों के बीच बिग बॉस 18 के वीकेंड वार का हिस्सा होंगे युजवेन्द्र चहल, ये दिग्गज क्रिकेट

तलाक की खबरों के बीच बिग बॉस 18 के वीकेंड वार का हिस्सा होंगे युजवेन्द्र चहल, ये दिग्गज क्रिकेट


Indian Cricketers At Big Boss 18: बिग बॉस 18 के वीकेंड वार में भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल नजर आएंगे. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी होंगे. दरअसल इस समय युजवेन्द्र चहल अपनी तलाक संबंधी खबरों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, अब बिग बॉस में शिरकत करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का प्रमोशन करने आएंगे. इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर शो में चार चांद लगाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फोटो

सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल के अलावा श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह फोटो बिग बॉस के सेट का है. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह बिग बॉस 18 के वीकेंड वार में दिखेंगे.

बताते चलें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक को लेकर कई खबरें सामने आयी हैं. इस बीच चहल ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बड़ी जानकारी शेयर की है. चहल ने तलाक को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन उन्होंने अपने बयान में ये जरूर हिंट दे दिया है कि अभी बहुत कुछ बाकी है. चहल से पहले धनश्री वर्मा ने भी पोस्ट शेयर की थी. लेकिन उन्होंने भी तलाक के मामले पर खुलकर कुछ नहीं कहा था. चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना बयान शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैं बहुत सारे प्यार और सपोर्ट के लिए सभी फैंस का आभारी हूं. अभी मेरे देश, मेरी टीम और फैंस के लिए बहुत सारे ओवर्स डालने बाकी हैं. चहल ने बयान में कहा, ”मैंने हाल ही में नोटिस किया कि सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गई हैं. ये बातें सही भी हो सकती हैं और सही नहीं भी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए इस दिन टीम इंडिया का होगा ऐलान? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *