रूस के कमचटका प्रायद्वीप में आए शक्तिशाली भूकंप की कई वीडियो सामने आई हैं. जिस वक्त भूकंप ने दस्तक दी तब कोई घर पर था, कोई सड़क पर, कोई ऑफिस में तो कोई गाड़ी में, लेकिन जो जहां भी होगा वो सिर्फ अपने बचने की कामना कर रहा होगा.
भूकंप की वीडियो देखकर ही आप कांप जाएंगे तो इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो लोग ये सब अपनी आंखों के सामने होते हुए देख रहे होंगे वो किस दहशत और घबराहट में होंगे.
रूस में सुनामी के बाद सामने आए एक वीडियो क्लिप में समुद्र तट के किनारे डूबी हुई इमारतें और नदी की तरह जमीन पर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है. पानी की लहरों ने छोटे घरों और कारों को तिनकों की तरह बहा दिया और तो और बड़ी-बड़ी इमारतों को भी गिरा दिया.
(ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)