तीन दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, निफ्टी भी 24800 के पार, जानें 30 जुलाई को क्या रहेगा हाल

तीन दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, निफ्टी भी 24800 के पार, जानें 30 जुलाई को क्या रहेगा हाल


Stock Market News: हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन मंगलवार 29 जुलाई 2025 को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बाद बीते तीन दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू शेयर बाजार रौनक दिखी और सेंसेक्स में 447 अंक ऊपर चढ़ा. जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 140 अंक उछल गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछलकर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ तो वहीं कारोबार के दौरान एक समय ये 538.86 अंक चढ़कर 81,429.88 अंक पर पहुंच गया था. एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ. 

इन शेयरों में आयी तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा 2.21 प्रतिशत की बढ़त दिखी. इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और HDFC बैंक भी मुनाफे में रहे.

 हालांकि, Axis बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और ITC के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 6,082.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का Nikkei और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का Kospi और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा.  यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 70.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 572.07 अंक गिरकर 80,891.02 अंक पर और एनएसई निफ्टी 156.10 अंक कमजोर होकर 24,680.90 अंक पर बंद हुआ था.  

ये भी पढ़ें: इस साल ट्रेंट-टीसीएस के शेयरों का सबसे खराब प्रदर्शन, 25% से ज्यादा की गिरावट, निवेशकों को डुबाया

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *