तेलंगाना के गडवाल जिले में स्थित जूराला प्रोजेक्ट पर हुए सड़क हादसे में लापता युवक महेश का शव तीन दिन बाद बुधवार (23 जुलाई, 2025) को कृष्णा नदी में मिला. रविवार, 20 जुलाई की शाम माणवपाडु मंडल के बूदिदपाडु गांव के 21 वर्षीय महेश अपने तीन दोस्तों के साथ जुराला डैम घूमने गया था.
रात करीब 7:30 बजे, जब वे डैम ब्रिज पर गदवाल की ओर जा रहे थे, तभी कर्नाटक से आ रहा एक शख्स लापरवाही से अपनी कार चला रहा था और उसने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बचने की कोशिश में महेश डैम से नीचे गिर गया और लापता हो गया.
तीन दिनों की खोज के बाद मिला शव
घटना के बाद, दरूर पुलिस स्टेशन के एसआई श्रीहरी के नेतृत्व में पुलिस और गोताखोरों की टीम ने महेश की तलाश शुरू की. तीन दिनों की खोज के बाद, बुधवार (23 जुलाई, 2025) को आत्मकुर मंडल के मूलमल्ला गांव के पास मछुआरों को कृष्णा नदी में एक अज्ञात शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान महेश के रूप में की गई.
महेश का दोस्त गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में महेश के एक दोस्त जानकीरामुलु गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य दो दोस्त हादसे में सुरक्षित बच गए. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे डैम क्षेत्र में सावधानी बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें.