तीन पंजाबी युवक ईरान में अगवा, NAPA ने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की कार्रवाई की मांग

तीन पंजाबी युवक ईरान में अगवा, NAPA ने भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की कार्रवाई की मांग


3 Punjabi Men abducted in Iran: इजरायल और ईरान के बीच पिछले चार दिनों से संघर्ष जारी है. इस बीच तीन पंजाबी युवकों को ईरान में अगवा कर लिया गया है. युवकों की सुरक्षित रिहाई के लिए नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (NAPA) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतनाम सिंह चहल ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समुदाय से भावुक और त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है.

चहल ने अपील करते हुए कहा कि ईरान में अगवा किए गए तीन पंजाबी युवकों की सुरक्षित रिहाई के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं. ये तीनों युवक अब ईरान-इजराइल के बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान में फंस गए हैं.

पंजाब के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं तीनों युवक

NAPA के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सतनाम सिंह चहल ने कहा, “ईरान में अगवा किए गए तीन पंजाबी युवकों में पंजाब का जिला संगरूर का 27 वर्षीय हुसनप्रीत सिंह, होशियारपुर का 23 वर्षीय अमृतपाल सिंह और शहीद भगत सिंह नगर का रहने वाला 32 वर्षीय जसपाल सिंह शामिल है. यह तीनों युवकों को कथित तौर पर एक ट्रांसनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिंडिकेट ने उस वक्त अगवा कर लिया जब वे तेहरान के रास्ते होते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश में थे.

ईरान में बनाए गए बंधक, मांगी गई फिरौती

उल्लेखनीय है कि पंजाब स्थित एजेंटों ने इन तीनों युवकों से 18-18 लाख रुपये लिए थे और कहा था कि इन्हें एक लीगल माइग्रेशन रूट से होते हुए ऑस्ट्रेलिया पहुंचाएंगे. लेकिन इन तीनों युवकों का ये सफर इनके लिए जिंदगी का बेहद खराब अनुभव बन गया. इन्हें ईरान में बंधक बना लिया गया है, इनके साथ मारपीट की गई और फिर से इनसे फिरौती की मांग की गई है.

चहल ने कहा, “इन तीनों युवकों के परिवार अकल्पनीय डर और तनाव में जी रहे हैं. उन्हें भारतीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है और वह सभी उन्हीं पर भरोसा जताए हुए हैं. हालांकि, इजरायल के साथ जारी संघर्ष के बीच ईरान में स्थिति को और नाजुक बना दिया है. क्योंकि अगवा किए गए तीनों युवक अब सिर्फ ह्यूमन ट्रैफिकिंग के शिकार नहीं है, बल्कि अब वे दोनों देशों के बीच युद्ध की आग के बीच फंसे हुए हैं.”

भारत सरकार सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से कर रहे अपील

चहल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह भारत सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, इसलिए मैं अपील करता हूं कि वे तीनों पंजाबी युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए अपनी कोशिशों को और तेज करें. इसके अलावा चहल ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और संयुक्त राष्ट्र से ह्यूमनटेरियन एक्सेस और इंटरवेंशन के लिए सहयोग करने की अपील की.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *