रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना करीबी बताते हैं, लेकिन इन दिनों ट्रंप के एक बयान से दोनों देशों में तलवार खींची नजर आ रही है. ट्रंप के ‘आग से खेलने’ वाले बयान पर रूस भड़क गया है. रूस के डिप्टी एनएसए (और पूर्व प्रधानमंत्री) दिमित्री मेदवेदेव ने पलटवार करते हुए थर्ड वर्ल्ड वॉर की धमकी दे दी है, जिसके बाद दो महाशक्तियों में फिर से तनाव बढ़ गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पुतिन को क्रेजी बताया था और रूस के पतन की धमकी दी थी, जिसे लेकर पुतिन प्रशासन में जबरदस्त नाराजगी है. रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर या स्थाई रूप से युद्ध समाप्ति तो दूर अब अमेरिका और रूस में तल्खी बढ़ चुकी है. ट्रंप की बार-बार कोशिशों के बावजूद पुतिन टस से मस नहीं है. रूस ने दो टूक कह दिया है, कि सीजफायर तभी होगा, जब यूक्रेन के साथ समझौता हो जाएगा. रूस की ओर से आए इस बयान के बाद ट्रंप ने रूस को धमकाया था, लेकिन अब रूस ने भी ट्रंप पर पलटवार किया है.
रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा, ‘ट्रंप ने पुतिन के बारे में कहा है कि वह आग से खेल रहे हैं और रूस के साथ वह कुछ बुरा कर सकते हैं. मैं एक ही बुरी चीज जानता हूं और वो हैं तीसरा विश्वयुद्ध. उम्मीद है कि ट्रंप इसे समझते हैं.’ पुतिन पर ट्रंप के हमले लगातार जारी हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त न करवा पाने पर ट्रंप बुरी तरह से खीझे हुए हैं. ट्रंप के तमाम मान मनौव्वल के बावजूद पुतिन को समझा पाने में नाकाम है. व्यापार का लालच दिया, धमकी दी, बावजूद इसके रूस समझौते के आगे कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में ट्रंप ने एक बार फिर से भड़ास निकाली है.
Regarding Trump’s words about Putin “playing with fire” and “really bad things” happening to Russia. I only know of one REALLY BAD thing — WWIII.
I hope Trump understands this!
— Dmitry Medvedev (@MedvedevRussiaE) May 27, 2025
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन को यह एहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता, तो रूस में बहुत बुरी चीजें पहले ही हो चुकी होती, और मेरा मतलब है कि बहुत बुरी चीजें. वह आग से खेल रहे हैं!’ इससे पहले ट्रंप ने पुतिन को क्रेजी तक करार दे दिया था. ट्रंप ने रूस के पतन की धमकी तक दे दी थी. ट्रंप ने कहा था, ‘वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा.’
रूस का आरोप है कि पश्चिमी देश रूस को कमजोर करने के लिए लगातार यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता का खतरा है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने साफ किया है कि सीजफायर तब तक नहीं करेंगे, जब तक समझौता नहीं हो जाता. रूस अब युद्धविराम में भरोसा नहीं करता और वह पुराने रास्तों पर दोबारा नहीं लौटेगा.’ लावरोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम पहले भी इस हालात से गुजर चुके हैं. हमने देखा है कि कैसे युद्ध-विराम के नाम पर समय लिया जाता है, और फिर वही पुरानी नीतियां दोहराई जाती हैं.पश्चिमी देशों की मांगें एकतरफा हैं और रूस की सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह नजरअंदाज करती हैं. रूस अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए किसी भी कदम से पीछे नहीं हटेगा.’