‘तुम्हारा दोस्त हमारे लोगों को गुलामों की तरह…’, पीएम मोदी पर ट्रंप का नाम लेकर भड़के खरगे

‘तुम्हारा दोस्त हमारे लोगों को गुलामों की तरह…’, पीएम मोदी पर ट्रंप का नाम लेकर भड़के खरगे


Kharge Slams Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस दौरे पर हैं. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की आलोचना की है. बुधवार (12 फरवरी, 2025) को कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी फ्रांस गए हैं और वहां वह किन मुद्दों पर बात करेंगे हमें नहीं पता. उन्होंने कहा कि देश परमानेंट रहता है, व्यक्ति आते जाते रहते हैं. ट्रंप कल नहीं था आज है. यही नहीं अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों को लेकर भी खरगे ने पीएम पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, “पीएम मोदी वहां गए हैं तो बातचीत कर लेंगे. किन मुद्दों पर बात होगी ये तो नहीं पता. मोदी जब भी कहीं जाते हैं तो कहते हैं कि वह हमारे दोस्त हैं. वह कहते हैं कि बातचीत से सब ठीक हो जाएगा और वह ऐसा बार बार कहते हैं, जो ठीक नहीं है. कोई भी देश परमानेंट रहता है, व्यक्ति आते जाते रहते हैं. ट्रंप कल नहीं था आज है.”

‘बिना पूछे भारतीयों को क्यों डिपोर्ट कर रहा अमेरिका’

खरगे ने कहा, “देश हित में सोचने के बजाय पीएम मोदी कहते हैं कि ट्रंप मेरा दोस्त है. वे कहते हैं ट्रंप मेरे मित्र हैं, अगर आपकी बात वो सुनता है तो लोगों को बिना पूछे क्यों डिपोर्ट कर रहा है. लोगों के हाथ-पैर में बेड़ियां हैं. सामान ढोने वाले एयरक्राफ्ट में हमारे लोगों को लाया जा रहा है. इसका मतलब तुम्हारा दोस्त हमारे लोगों को गुलामों की तरह ट्रीट कर रहा है. मोदी इस चीज का बहाना बना रहे हैं कि पहले भी ऐसा हुआ है. छोटे छोटे देश अपनी फ्लाइट भेज कर अपने लोगों को ला रहे हैं.  ये लोग अपनी फ्लाइट भेज कर उन्हें ला सकते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं. 

फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ मर्सिले शहर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मर्सिले शहर पहुंचे हैं, जहां पहुंचकर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर को श्रद्धांजलि दी. खास बात यह है कि यह वही शहर है, जहां पर वीर सावरकर ने अंग्रेजों की कैद से भागने का साहस दिखाया था. 

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: ट्रेनों के शीशे तोड़े, सड़कों पर दूर-दूर तक गाड़ियां; महाकुंभ जानें का जुनून डरा रहा, तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *