तुर्किए के परिवहन मंत्री अब्दुलकादिर उरलोग्लु को हाईवे पर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने को लेकर जुर्माना भरना पड़ा. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अंकारा-निग्द हाईवे पर 225 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. यह तुर्किए में गाड़ी चलाने की कानूनी सीमा से करीब दोगुना था. वीडियो में वह राष्ट्रपति एर्दोगन के बयानों पर सुनते हुए स्पीड में गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं.
तुर्किए की जनता से मांगी माफी
तुर्किए के परिवहन मंत्री का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वहां के ट्रैफिक पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाया. उन्होंने खुद पोस्ट कर स्वीकार किया कि स्पीड से गाड़ी चलाने के कारण उन पर जुर्माना लगाया. हालांकि बाद में उन्होंने तुर्किए की जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मैंने अंकारा-निग्द हाईवे की मौजूदा स्थिति की जांच करने के लिए गाड़ी चलाई थी और अनजाने में कुछ देर के लिए गाड़ी की स्पीड तय सीमा को पार कर गई.”
उरलोग्लु पर स्पीड लिमिट तोड़ने के लिए 9,267 लीरा यानी कि करीब 19,831 भारतीय रुपये का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्पीड लिमिट का पालन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय अब वे और भी ज्यादा सावधान रहेंगे.
Türkülerle Ankara-Niğde Otoyolu hatırası… 📹🎶
Yorulduğumuzda Sn. Cumhurbaşkanımızdan ilham alıyor, “Yeterince çalışmadık” diyerek yolumuza devam ediyoruz…#TürkiyeHızlanıyor 🇹🇷 pic.twitter.com/iGToOlTpfD
— Abdulkadir URALOĞLU (@a_uraloglu) August 24, 2025
सोशल मीडिया यूजर ने की इस्तीफे की मांग
तुर्किए के मंत्री की ओर से माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा नहीं थमा. एक यूजर ने लिखा, “माननीय मंत्री जी मैं सचमुछ जानना चाहता हूं कि क्या आपकी टीम में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो कहा कि आपने स्पीड लिमिट क्रॉस कर ली है.” एक अन्य यूजर ने तो ब्दुलकादिर उरलोग्लु से इस्तीफे की मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि अगर हाइवे पर कोई शख्स नियम तोड़ता है तो उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : ट्रंप ने शहबाज शरीफ को दिखाया भारत को तेल बेचने का ख्वाब, PAK के इस अधिकारी ने खोल दी अमेरिका संग डील की पोल