तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में डोमलपेंटा के पास शनिवार (22 फरवरी, 2025) को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) का एक हिस्सा ढह गया, इसमें 8 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के मुताबिक सुरंग में फंसे हुए मजदूर ठीक हैं. मजूदरों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है. रेस्क्यू मार्ग बनाकर टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है. साइट पर सभी रेस्क्यू इक्विपमेंट उपलब्ध हैं. NDRF की 2 कंपनियां और SDRF दोनों मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में काम कर रहे हैं.
सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, टनल की छत का एक हिस्सा गिर गया है. सुरंग का काम करने के लिए शनिवार सुबह कई मजदूर और तकनीकी कर्मचारी सुरंग के भीतर गए थे.
सिंचाई मंत्री ने क्या कहा
राज्य के सिंचाई विभाग के मंत्री कैप्टन उत्तम कुमार रेड्डी साइट पर कैंप कर रहे हैं और पल-पल की जानकारी ली जा रही है. मीडिया से बात करते हुए सिंचाई मंत्री ने कहा,’ ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन हम हर हालत में उन्हें सुरक्षित बाहर निकालेंगे. फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रबंधन दल, सिंचाई अधिकारी और पुलिस विभाग वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एक साथ काम कर रहे हैं. मजदूरों को बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी’
पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फोन कर एसएलबीसी सुरंग में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. सीएम रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी को घटना की पूरी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि सुरंग में 8 श्रमिक फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री को बताया कि मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और जुपल्ली कृष्ण राव राहत प्रयासों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़े:
एक और रेल हादसा, पटरी से उतर बिजली के खंभे से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन