Telangana BJP State President: तेलंगाना में लंबे समय से चल रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष पद के विवाद को अंततः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुलझा लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को एन. रामचंद्र राव को राज्य इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया.
एन. रामचंद्र राव के बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष नियुक्ति के साथ ही पार्टी में चल रहे गुटबाजी के आरोपों पर विराम लग गया है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस नियुक्ति को लेकर लंबे समय तक विस्तृत चर्चा की थी और अंततः रामचंद्र राव के नाम पर सहमति बनी.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए ईटला राजेंद्र के नाम पर वरिष्ठ नेताओं ने जताई थी आपत्ति
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ईटला राजेंद्र को अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने उनके नाम पर आपत्ति जताई थी. सूत्रों का कहना है कि पूर्व सांसद ईटला राजेंद्र के समर्थकों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है.
हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने सभी गुटों को साथ लेकर चलने का आश्वासन दिया है. एन. रामचंद्र राव पहले भी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें संगठनात्मक कौशल के लिए जाना जाता है.
2028 के विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
इस मामले में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एन. रामचंद्र राव की तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति 2028 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व का लक्ष्य तेलंगाना में कांग्रेस और केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी को चुनौती देना है.
रामचंद्र राव के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर विपक्षी दलों ने ली चुटकी
हालांकि, पार्टी के भीतर एकजुटता बनाए रखना रामचंद्र राव के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. इस बीच, विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह नियुक्ति पार्टी के भीतर के संघर्ष को दर्शाती है.
यह भी पढे़ंः इस राज्य के मुख्यमंत्री की जाएगी कुर्सी? सियासी उठापटक पर आया खरगे का बड़ा जवाब