<p style="text-align: justify;">ईरान इजरायल में सीजफायर के अगले ही दिन यानि बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जब अगली बार दोनों पक्षों की वार्ता होगी तो अमेरिका और ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर डील कर सकते हैं. इसी कड़ी में अब रूस का भी बड़ा बयान आया है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार (26 जून, 2025) को कहा कि रूस चाहता है कि ईरान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ अपना सहयोग जारी रखे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग निलंबित करेगा ईरान'</strong><br />रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की संसद ने बुधवार (25 जून, 2025) को एक विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (IAEA) के साथ सहयोग को निलंबित कर दिया जाएगा. यह विधेयक इजरायल और अमेरिका की तरफ से ईरान के परमाणु स्थलों पर बमबारी करने के बाद आया है, जिसका उद्देश्य तेहरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है.</p>
<p style="text-align: justify;">ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग के किसी भी इरादे से इनकार किया है. रूस जिसकी ईरान के साथ रणनीतिक साझेदारी है, उन्होंने इजरायल और अमेरिका के हमलों की निंदा की है और कहा है कि तेहरान को शांतिपूर्ण परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का अधिकार है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हर कोई ईरान के सर्वोच्च नेता का सम्मान करे- रूसी विदेश मंत्री</strong><br />लावरोव ने कहा कि ईरानी संसद के पास कार्यकारी शक्ति नहीं है, इसलिए उसका निर्णय सलाहकारी प्रकृति का था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम चाहते हैं कि IAEA के साथ ईरान का सहयोग जारी रहे." उन्होंने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि हर कोई ईरान के सर्वोच्च नेता का सम्मान करे, जिन्होंने बार-बार कहा है कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने की कोई योजना नहीं है और न ही होगी."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/us-embassy-in-new-delhi-directed-all-visa-applicants-to-stipulate-details-of-all-their-social-media-handles-from-past-five-years-2969182">अमेरिका जाने वाले हो जाएं सावधान! ट्रंप प्रशासन के नए फरमान से बढ़ी भारतीयों की टेंशन</a></strong></p>
Source link
तेहरान ने IAEA से तोड़े रिश्ते, रूस ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘ईरानी संसद के पास कार्यकारी ताकत न
