त्रेतायुग में हनुमान जी ने जलाई थी लंका, अब कलियुग में एक ‘बंदर’ ने कर डाला श्रीलंका में अंधेरा

त्रेतायुग में हनुमान जी ने जलाई थी लंका, अब कलियुग में एक ‘बंदर’ ने कर डाला श्रीलंका में अंधेरा


Electricity Blackout in Sri Lanka: अभी तक आपने बंदरों के उत्पात मचाने की कई ऐसी खबरें सुनी होगी, जिसने आपको चौंका दिया होगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार त्रेतायुग में हनुमान जी ने रावण की सोने की लंका में आग लगा दी थी. ऐसी ही एक घटना श्रीलंका में घटी, जहां बंदर की वजह से पूरे देश में इलेक्ट्रिसिटी ब्‍लैकआउट हो गया. श्रीलंका के एक इलेक्ट्रकिल ग्रिड में बंदर घुस गया और उसने वहां ऐसी तबाही मचाई कि पूरे देश की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.

बंदर के कारण तीन घंटों के लिए बिजली गुल

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बताया कि एक बंदर रविवार (9 फरवरी 2025) को दक्षिण कोलंबो के ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया है, जिससे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस वजह से तीन घंटों तक पूरे देश में बिजली बाधित रही. सुबह 11:30 बजे तक देश के कई हिस्सों में फिर बिजली बहाल की आपूर्ति शुरू हुई.

तीन घंटे बाद कुछ ही इलाकों में शुरू हो पाई बिजली

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्रिड में सिर्फ एक बंदर घुसा था और इंजीनियर जल्द से जल्द देश के बाकी जगहों पर भी बिजली आपूर्ति करने को लेकर काम कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में इलेक्ट्रिसिटी ब्‍लैकआउट हुआ हो. साल 2022 में जब देश आर्थिक संकट से गुजर रहा था तो श्रीलंका के लोगों को महीनों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से देश के कई हिस्सों प्रदर्शन भी हुए थे. 

साल 2022 में श्रीलंका के लोगों को 10-10 घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था, जिससे वहां के बाजारों पर बहुत बुरा असर पड़ा था. उस समय देश में बिजली कटौती को 13 घंटो तक के लिए बढ़ा दिया गया था. उस समय श्रीलंका को खाद्य और ईंधन सहित कई आवश्यक चीजों के आयात के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें : Aga Khan IV: ताबूत पर सोने की कढ़ाई वाला कपड़ा, पुर्तगाल में अंतिम श्रद्धांजलि, मिश्र में दफन; ऐसे हुआ पैगंबर मुहम्मद के वंशज आगा खान IV का अंतिम संस्कार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *