Harbhajan Singh Angry On Slapgate Video With Sreesanth: आईपीएल के फाउंडर और पूर्व चेयरपर्सन ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट किया. इस शो में ललित मोदी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसके बाद हरभजन सिंह का गुस्सा फूटा है. भज्जी ने ललित मोदी के इस वीडियो को शेयर करने पर नाराजगी जताई है. ये वीडियो आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए थप्पड़ कांड का है. इस घटना को 18 साल हो चुके हैं और इस घटना की ये क्लिप पहली बार लोगों के सामने आई है.
हरभजन सिंह ने ललित मोदी को खूब सुनाई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने थप्पड़ कांड का वीडियो शेयर करने पर ललित मोदी को खूब सुनाया. हरभजन ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा कि ‘जिस तरह से ये वीडियो सामने आया है, वो गलत है’. हरभजन ने ये भी कहा कि इस वीडियो को शेयर करने के पीछे ललित मोदी का कोई स्वार्थ हो सकता है. भज्जी ने आगे कहा कि ’18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल चुके थे और वे लोगों को फिर एक बार उस बात की याद दिला रहे हैं’. हरभजन ने बताया कि उन्हें अपने किए पर पछतावा है और वे आज भी उस घटना पर शर्मिंदा हैं.
हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मारा था थप्पड़
आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते थे. आईपीएल के पहले सीजन में ही मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए मैच के बाद हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. ये घटना मैच के बाद हुई थी, जिसका वीडियो रिकॉर्ड नहीं हुआ था. ललित मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके सिक्योरिटी कैमरा में ये घटना कैद हो गई थी.
श्रीसंत की वाइफ ने भी लगाई फटकार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने ललित मोदी को वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाई और कहा कि ‘ललित मोदी और माइकल क्लार्क को शर्म आनी चाहिए. हरभजन और श्रीसंत दोनों ही इस मामले के बाद आगे बढ़ चुके हैं, वे स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं और फिर भी तुम लोग पुराने जख्मों को कुरेद रहे हो’. श्रीसंत की पत्नी ने कहा कि ‘ये बहुत घिनौना, निर्दयी और अमानवीय है’.
यह भी पढ़ें
फिटनेस टेस्ट में कौन हुआ पास और कौन फेल? रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक का रिपोर्ट कार्ड देख लीजिए