थानेदार के साथ सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का AI जनरेटेड आपत्तिजनक Video वायरल

थानेदार के साथ सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का AI जनरेटेड आपत्तिजनक Video वायरल



<div id=":zo" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":12e" aria-controls=":12e" aria-expanded="false">
<p><strong>Saurabh Hatyakand News:&nbsp;</strong>उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्रह्मपुरी थानेदार रमाकांत पचौरी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से यह वीडियो बनाकर वायरल किया गया है. ब्रह्मपुरी थाने के एसएसआई कर्मवीर सिंह की ओर इस मामले की रिपोर्ट कराई गई है.<br /><br />रिपोर्ट में कहा गया है कि थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने के मकसद से किसी प्रियांशु नाम के व्यक्ति की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में थाना प्रभारी को एक महिला को किस करते हुए दर्शाया गया है.</p>
<p><strong>मुस्कान से जुड़े कई वीडियो वायरल</strong><br /><br />इस आईडी पर साहिल और मुस्कान से संबंधित कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं. माना जा रहा है कि किसी ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर ये वीडियो पोस्ट किए हैं. एक अन्य फेसबुक आईडी से भी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी. <br /><br /><strong>देशभर में बन रहे मीम और रील्स</strong> <br /><br />बता दें कि सौरभ राजपूत की हत्या का मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके ऊपर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग रील और मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. कई लोगों ने किसी की निर्मम हत्या पर इस तरह उपहास करने को गलत मान रहे हैं. सौरभ की हत्या के बाद लोग मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर तरह तरह के आरोप भी लगा रहे हैं. ये मामला तब सामने आया जब लंदन में काम करने वाले सौरभ कुमार राजपूत को उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मारकर सीमेंट के ड्रम में जमा दिया. फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p><strong><a title="मोदी सरकार के फिर फैन हुए शशि थरूर, बोले- ‘भारत ने अपनी सॉफ्ट पावर को बढ़ाया’" href="https://www.abplive.com/news/india/shashi-tharoor-praises-vaccine-diplomacy-said-india-enhanced-its-soft-power-2915572" target="_self">मोदी सरकार के फिर फैन हुए शशि थरूर, बोले- ‘भारत ने अपनी सॉफ्ट पावर को बढ़ाया'</a></strong></p>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *