थ्रिलर और सस्पेंस का बेजोड़ मिश्रण, अंतिम 2 ओवरों में पलटा मैच; RCB ने राजस्थान को हराया

थ्रिलर और सस्पेंस का बेजोड़ मिश्रण, अंतिम 2 ओवरों में पलटा मैच; RCB ने राजस्थान को हराया


RCB vs RR Highlights IPL 2025 Today Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 194 रन ही बना पाई. 

राजस्थान रॉयल्स को 206 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में यशस्वी जायसवाल और वैभवसूर्यवंशी ने टीम को ठीकठाक शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 52 रनों की सलामी साझेदारी हुई, लेकिन सूर्यवंशी 16 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल ने तूफानी अंदाज में खेलना जारी रखा था, लेकिन वो भी 19 गेंद में 49 रन बनाकर चलते बने.

जायसवाल के आउट होने के बाद नितीश राणा और रियान पराग ने मोर्चा संभाला, लेकिन उनकी साझेदारी भी 38 रन तक ही चल पाई. पराग ने मिडिल ओवरों में बवंडर ला दिया था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में 22 रन ठोक दिए थे. एक समय राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 24 रन के भीतर उसने 2 सेट बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. रियान पराग 22 रन और नितीश राणा 28 रन बनाकर चलते बने.

आखिरी 2 ओवर में पलटा मैच

राजस्थान रॉयल्स आसान जीत की ओर आगे बढ़ रही थी. 12वें ओवर के समापन के बाद 7 विकेट राजस्थान के हाथ में थे और उसे जीत के लिए 8 ओवरों में 78 रन बनाने थे, मगर अगले 5 ओवरों में RCB के गेंदबाजों ने दबदबा बनाया. इस बीच 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार 22 रन लुटा बैठे, जिससे राजस्थान ने जबरदस्त वापसी की.

आखिरी 2 ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए केवल 18 रन बनाने थे, लेकिन 19वें ओवर में जोश हेजलवुड ने ना केवल 2 विकेट लिए बल्कि सिर्फ एक रन दिया. इस तरह यश दयाल को आखिरी ओवर में 16 रन बचाने थे. आखिरी ओवर में राजस्थान के बल्लेबाज सिर्फ 5 रन बटोर पाए और 11 रनों से मुकाबला हार बैठे.

यह भी पढ़ें:

RCB VS RR: विराट कोहली बने टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *