South Korea Bridge Collapse: दक्षिण कोरिया में मंगलवार (25 फरवरी) को एक एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. इस घटना के दौरान अनसेओंग में हवा में धुएं का एक विशाल बादल उठता हुआ देखा गया. स्थानीय मीडिया ने पुल के ढहने की फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के अनुसार, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं. अधिकारियों ने अभी तक मलबे में फंसे तीन लोगों की तलाश जारी रखी है.
BIG BREAKING NEWS
At least 3 construction workers killed, 5 injured after portion of highway overpass collapsed near Anseong, South Korea
🇰🇷🇰🇷‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️ pic.twitter.com/qk6LSajfLe
— WW3 Monitor (@WW3_Monitor) February 25, 2025
बचाव अभियान जारी
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है, और कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सभी उपलब्ध संसाधनों और कर्मियों को तत्काल जुटाने के आदेश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा किया जा सके. बता दें कि घटना से संबंधित वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पुल का एक पिलर अचानक से नीचे गिरता है. वो सीन ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई एक्शन मूवी की शूटिंग चल रही हो. घटना के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जानकारी के मुताबिक अभी भी कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं, जिन्हें लगातार बचाव दल के मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है.
घटना का स्थान और समय
यह हादसा सियोल से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में अनसेओंग में सुबह करीब 9:50 बजे हुआ. स्थानीय अधिकारियों और श्रम मंत्रालय के अनुसार, इस तरह की घटनाओं में 2020 से 2023 तक काम से संबंधित दुर्घटनाओं में 8,000 से अधिक मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें: US President Trump Action: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्यों