तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और चीन के बीच उत्तराधिकारी चुनने को लेकर एक बार फिर टकराव सामने आया है. बुधवार (2 जुलाई, 2025) को चीन ने दोहराया कि 15वें दलाई लामा का चुनाव केवल चीनी सरकार की मंजूरी से ही हो सकता है.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने न्यूज एजेंसी AFP से कहा, “दलाई लामा, पंचेन लामा और अन्य महान बौद्ध नेताओं के पुनर्जन्म की प्रक्रिया ‘गोल्डन अर्न’ (Golden Urn) से लॉटरी द्वारा और केंद्रीय सरकार की स्वीकृति से ही तय की जाएगी.” कुछ घंटे पहले ही दलाई लामा ने चीन के किसी भी दखल को खारिज करते हुए कहा था कि उनके उत्तराधिकारी का चयन पारंपरिक तिब्बती बौद्ध पद्धति के अनुसार ही होगा, न कि किसी राजनीतिक आदेश से.
खबर में अपडेट जारी है…