बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता Baba Vanga की समय समय पर कई भविष्यवाणियां चर्चा में रही हैं. उन्होंने सालों पहले ही बता दिया था कि 2004 में भयंकर बाढ़ आने वाली है. इसके अलावा भी उन्होंने 2019 में कोरोना महामारी और अमेरिका में 9/11 हमले जैसी कई भविष्यवाणियां की थी जो कि सच साबित हो चुकी है.
बाबा वैंगा ने फोन और मशीन को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की है, जिसमें से कुछ तो सच होती भी साफ नजर आ रही है. दरअसल उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में इंसान बिना फोन के नहीं रह पाएगा. जो कि आज के परिदृश्य में बिल्कुल सटीक बैठता है.
बिना बोले एक दूसरे से करेंगे बात
फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल के अलावा भी बाबा वेंगा ने एक और चौंकाने वाली भविष्यवाणी कि थी और वो है भविष्य में लोग बिना बोले, सिर्फ सोच के जरिए एक-दूसरे से बात कर पाएंगे.
अब ऐसा लग रहा है कि उनकी ये बात भी जल्द ही सच होने वाली है. दरअसल वैज्ञानिक ‘ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस’ नाम की तकनीक पर काम कर रहे हैं, जिससे दिमाग की मदद से मशीनें चलाई जा सकेंगी. यानी टेलीपैथी जैसी चीज अब साइंस फिक्शन नहीं रही.
लैब में उगेंगे इंसानी अंग!
उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले समय में लोग लैब में इंसान के अंग बना सकेंगे. आज 3D प्रिंटिंग और स्टेम सेल रिसर्च इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. कई गंभीर बीमारियों के इलाज में यह तकनीक उम्मीद की नई किरण बन चुकी है.
एलियन से संपर्क और यूरोप में युद्ध की चेतावनी
बाबा वेंगा की कुछ और भविष्यवाणियां भी हैं जो लोगों को हैरान कर सकती हैं. उन्होंने कहा था कि इंसानों का जल्दी ही किसी दूसरी दुनिया की बुद्धिमान सभ्यता से संपर्क होगा. इसके अलावा उन्होंने एक बड़े युद्ध की चेतावनी भी दी थी जो यूरोप में शुरू होकर पूरी दुनिया को प्रभावित कर सकता है.
डराने वाली है बाबा की भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा की बातों को कुछ लोग अंधविश्वास मानते हैं, लेकिन आज की दुनिया में जिस तरह से तकनीक ने लोगों की ज़िंदगी में घर कर लिया है, उनकी कही बातें डराने लगी हैं.