Sultan Chaudhary On India Action: 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान में भय का माहौल बना हुआ है और रातों की नींद उड़ी हुई है. उसके नेता रात में ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. भयभीत पड़ोसी मुल्क बार-बार कह रहा है कि हिंदुस्तान कभी भी हमला कर सकता है. अब पीओके के प्रेसिडेंट कहे जाने वाले सुल्तान चौधरी ने यूएन और मित्र देशों से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.
चौधरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से तनाव बढ़ने की चेतावनी देते हुए मध्यस्थता की भूमिका निभाने की अपील की है. सुल्तान चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी की तत्काल जरूरत बताई. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “बहुत सारी गतिविधियां चल रही हैं और कुछ भी हो सकता है. मुझे लगता है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव के लिए कश्मीर पर कुछ मध्यस्थता की भूमिका निभाने का यह सही समय है. क्योंकि इतने लंबे समय से हमारे कश्मीर के लोगों ने बहुत कुछ सहा है. भारत कुछ भी कर सकता है.”
घबराया-घबराया घूम रहा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है और भारत ने अभी तक कोई भी काइनेटिक एक्शन नहीं लिया है, फिर भी पाकिस्तान घबराया-घबराया घूम रहा है और उसके नेताओं के अंदर दहशत फैली हुई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने यहां तक कह दिया कि भारत के साथ संघर्ष की संभावना बढ़ रही है… खुदा हमें युद्ध से बचाए. ये बात उन्होंने बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कही.
पीएम मोदी की बैठकों के सिलसिले से थर्राया पाकिस्तान
उनकी यह टिप्पणी बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य कैबिनेट सदस्यों के साथ हुई मैराथन बैठकों के बाद आई है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए सेना को खुली छूट दी गई.
ये भी पढ़ें: दहशत में पाकिस्तान! भारत के हमले के डर से PAK सेना कर रही ड्रिल, बॉर्डर पर तैनात किया ‘दोस्त’ का हथियार