दिग्गज अभिनेत्री को अंतिम विदाई देने पहुंचे क्रिकेटर, हाथ जोड़कर किया आखिरी नमन

दिग्गज अभिनेत्री को अंतिम विदाई देने पहुंचे क्रिकेटर, हाथ जोड़कर किया आखिरी नमन


Cricketers Tribute to Malini Fonseka: बीते शनिवार श्रीलंका की दिग्गज अभिनेत्री मालिनी स्नेहलता फोन्सेका का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें कोलंबो स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पूरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम मालिनी फोन्सेका को अंतिम विदाई देने पहुंची. बता दें कि मालिनी को ‘क्वीन ऑफ सिन्हाला सिनेमा की क्वीन’ कहकर संबोधित किया जाता था.

मालिनी फोन्सेका ने 1968 में सिनेमा में कदम रखा था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म भी रहीं. श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान धनंजय डी सिल्वा, कोच सनथ जयसूर्या समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी हाथ जोड़कर और मौन रहकर मालिनी फोन्सेका को अंतिम नमन किया.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने मालिनी फोन्सेका के निधन पर कहा, “वो शक्ति, शालीनता और प्रतिभा की प्रतीक थीं. उनकी लीगेसी आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.” मालिनी फोन्सेका राजनीति में भी सक्रिय रहीं, वो 2010 के चुनावों में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट चुनकर आई थीं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने एक रिकॉर्ड भी कायम किया क्योंकि उन्होंने लगातार 12 बार स्लिम नील्सन पीपल्स अवॉर्ड जीता था. एक वैश्विक मीडिया संस्थान ने मालिनी फोन्सेका को 2010 में एशिया इतिहास की टॉप-25 अभिनेत्रियों में स्थान दिया था.

श्रीलंका क्रिकेट टीम की अगली चुनौती

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सामने अगली चुनौती बांग्लादेश दौरा है. श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 17 जून से शुरू होने वाली है. वहीं दोनों टीमों के बीच तीन ODI और 3 टी20 मैच भी खेले जाने हैं. सनथ जयसूर्या अभी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि श्रीलंका में जुलाई-अगस्त के महीने में लंका प्रीमियर लीग खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ 2 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इंग्लैंड की ये टीम! भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बुरा हाल

स्विंग का है बादशाह, उसके आगे थर-थर कांपते हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज; फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *