दिन में ढाई लाख की कमाई, एक साथ कई कंपनियों में काम…कौन है US में सनसनी मचाने वाले सोहम पारेख

दिन में ढाई लाख की कमाई, एक साथ कई कंपनियों में काम…कौन है US में सनसनी मचाने वाले सोहम पारेख


Soham Parekh: सोहम पारेख वो भारतीय इंजीनियर है, जो इस वक्त अमेरिका में काफी चर्चा में है और काफी वायरल भी हो रहा है. चर्चा की वजह भी बहुत ही खास है. सोहम ने एक साथ कई जगहों पर काम किया और रोजाना करीब ढ़ाई लाख रुपये तक की कमाई कर डाली. दरअसल, मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और जॉर्जिया इंस्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर की डिग्री लेने वाले सोहम की सीवी के मुताबिक उसने Dynamo, Union AI, Alan AI और Synthesia समेत कई कंपनियों में काम किया है.

क्यों चर्चा में सोहम पारेख?

सोहम पारेख लोगों के सामने चर्चा में तब आ गए जब मिक्सपैनल के सह-संस्थापक सुहेल दोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है- भारतीय शख्स सोहम  पारेख एक साथ तीन-चार स्टार्टअप्स में काम कर रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि ये शख्स वाई कॉम्बिनेटर जैसी कंपनियों को टारगेट कर रहा है, इसलिए सभी सावधान रहें. सुहेल दोषी ने आगे लिखा कि उन्होंने इस व्यक्ति को पहले ही हफ्ते में अपने यहां से निकालते हुए चेतावनी दी थी.

सुहेल दोशी ने बताया फर्जी

इतना ही नहीं,  सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में सोहम पारेख को सुहेल दोषी ने उसका बायोडेटा शेयर कर उसे नब्बे प्रतिशत तक फ्रॉड बताते हुए कहा कि वो ये भी कहना चाहते हैं कि उन्होंने सोहम पारेख को समझाने की काफी कोशिशें की, लेकिन वो सारी कोशिशें उनकी बेकार गई.

अन्य फाउंडर्स ने भी सोहम को लेकर इसी तरह का अनुभव साझा किया है. Lindy के फाउंडर Flo Crivello ने कहा कि हफ्ते भर पहले पारेख को उनकी कंपनी ने हायर किया था. लेकिन उन्होंने सुबह ही उसे निकाल दिया है. उन्होंने लिखा कि उसने इतना शानदार इंटव्यू दिया, जरूर बेहतर ट्रेनिंग ली होगी.

ये भी पढ़ें: यूएस-वियतनाम ट्रेड डील से एक्सपर्ट हैरान, कहा- अब तो भारत को होना ही पड़ेगा सावधान, जानें वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *