दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के पास हैं इस बैंक के शेयर, पति ने भी किया है इनवेस्ट

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के पास हैं इस बैंक के शेयर, पति ने भी किया है इनवेस्ट


Delhi CM Rekha Gupta Income: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने अपना पदभार संभाल लिया है. दिल्ली के शालीमार बाग से पहली बार विधायकी का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सीधा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है. ऐसे में पूरे देश में उनके बारे में चर्चा हो रही है. चलिए, अब इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि आखिर रेखा गुप्ता और उनके पति ने किन शेयरों में निवेश किया है. इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर रेखा गुप्ता के पति का बिजनेस क्या है और उनकी सालाना आमदनी कितनी है.

रेखा गुप्ता ने किन शेयरों में किया है निवेश?

निवेश के बारे में बात करें तो चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, रेखा गुप्ता के पोर्टफोलियो में 200 शेयर केशव सहकारी बैंक लिमिटेड कै हैं. इसके अलावा, उनके पोर्टफोलियो में हिन्दुस्तान समाचार लिमिटेड के भी 100 शेयर हैं. वहीं, उनके पति मनीष गुप्ता की बात करें तो उन्होंने भी केशव सहकारी बैंक के 200 शेयर खरीदे हैं. इसके अलावा मनीष गुप्ता ने एनपीएस में 1.80 लाख रुपये का भी निवेश किया है. वहीं रेखा गुप्ता के पास 5 इंश्योरेंस पॉलिसी भी हैं और उनके पति के पास 11 बीमा पॉलिसी हैं.

रेखा गुप्ता के पास कितनी प्रॉपर्टी

चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, रेखा गुप्ता ने अपनी और अपने परिवार की नेटवर्थ 5.31 करोड़ रुपये बताई थी. इसमें उनके पास 1.26 करोड़ की चल संपत्ति और 2.30 करोड़ की अचल संपत्ति बताई गई थी. जबकि, पति मनीष गुप्ता के पास 1.14 करोड़ की चल संपत्ति और 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति के बारे में बताया गया था.

पति की कमाई ज्यादा है

सालाना कमाई की बात करें तो रेखा गुप्ता ने अपने चुनावी हलफनामे में इसकी भी जानकारी दी थी. इसके मुताबिक, साल 2023-24 में जहां रेखा गुप्ता की सालाना कमाई लगभग 6.92 लाख रुपये थी. वहीं उनके पति मनीष गु्प्ता की सालाना कमाई 97.33 लाख रुपये थी. आपको बता दें, रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता कोटक लाइफ इंश्योरेंस में एजेंसी एसोसिएट हैं और निकुंज एंटरप्राइज के तहत अपना बिजनेस करते हैं. निकुंज रेखा गुप्ता के बेटे का नाम है. मनीष गुप्ता स्पेयर पार्ट्स का बिजनेस करते हैं, जहां से उन्हें अच्छी कमाई होती है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी अनंता नागेश्वरन का कार्यकाल 2027 तक बढ़ा, PM Modi के आर्थिक सलाहकार परिषद के रह चुके हैं सदस्य



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *