दिल्ली के ITO चौराहे को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, PWD ने निकाला टेंडर

दिल्ली के ITO चौराहे को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, PWD ने निकाला टेंडर


Delhi ITO: दिल्ली के ITO चौराहे पर रिंग रोड, विकास मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, तिलक मार्ग जैसी कई सड़कें आकर मिलती हैं. इसके अलावा, दिल्ली परिवहन निगम की कई बसें भी ITO स्टॉप से होकर गुजरती है. इससे यहां इतनी जाम लगती है कि 15-20 मिनट के सफर में घंटों लग जाते हैं. इसी ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सेंट्रल दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर एक फ्लाईओवर या अंडरपास बनाने का प्लान बनाया है. साथ ही एक व्यापक ट्रांजिट कॉरिडोर और स्ट्रीट नेटवर्क को फिर से डिजाइन करने की भी योजना बनाई है. 

PWD ने निकाला दो करोड़ का टेंडर

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया है कि PWD ने गुरुवार को इस प्रोजेक्ट के लिए दो करोड़ रुपये का एक टेंडर निकाला है. इसके एक एक कंसल्टेंसी फर्म की नियुक्ति की जाएगी, जो छह महीने के भीतर इस चौराहे के लिए एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेगी और ITO व उसके आसपास के इलाकों के लिए एक इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर प्लान बनाना होगा.

PWD के एक अधिकारी ने कहा, ”जैसा कि टेंड डॉक्यूमेंट्स में साफ-साफ बताया गया है कि इसका तकनीकी, आर्थिक और सामाजिक रूप से व्यवहार्य डीकंजेशन स्ट्रैटेजी डेवलप करना है, जिसमें ITO के भीड़भाड़ वाले इलाके के आसपास मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन के साथ-साथ एलिवेटेड या अंडरग्राउंड रोड जैसे समाधान शामिल हैं, जो सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से है.”

इस तारीख तक भरे जा सकेंगे टेंडर

इस प्रोजेक्ट के लिए 18 जून को प्री-बिड मीटिंग होगी और 2 जुलाई तक टेंडर भरे जा सकेंगे. एक बार सलाहकार की नियुक्ति हो जाने के बाद DPR, डिजाइन और अप्रूवल की प्रक्रिया अगले सात महीनों में पूरी कर ली जाएगी. PWD के इस फैसले से दिल्लीवासियों को आने वाले समय में ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. 

 

ये भी पढ़ें: 

जापान के निप्पॉन स्टील की हुई यूएस स्टील, लंबे समय से अटकी 14.9 बिलियन डॉलर की डील को ट्रंप ने दी मंजूरी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *