दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया अपना कप्तान, ऐसा रहा है इस ऑलराउंडर का IPL का करियर

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया अपना कप्तान, ऐसा रहा है इस ऑलराउंडर का IPL का करियर


Axar Patel IPL Career: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाया है. आईपीएल 2019 सीजन में पहली बार अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. इससे पहले अक्षर पटेल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. दरअसल, इस ऑलराउंडर ने अपने आईपीएल करियर का आगाज मुंबई इंडियंस के साथ किया. आईपीएल 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2014 में पंजाब किंग्स ने अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा.

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं अक्षर पटेल

पंजाब किंग्स के लिए अक्षर पटेल 5 सीजन तक खेलते रहे. वहीं, आईपीएल ऑक्शन 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा. आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. बहरहाल, अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है. इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल का प्रदर्शन कैसा रहा है? इस ऑलराउंडर ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से कितनी छाप छोड़ी है? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल में अक्षर पटेल का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

ऐसा रहा है अक्षर पटेल का आईपीएल करियर

अक्षर पटेल ने अपनी बैटिंग के अलावा बॉलिंग से खासा प्रभावित किया है. इस टूर्नामेंट के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अक्षर पटेल का नाम शुमार है. इस ऑलराउंडर ने आईपीएल के 150 मैचों में बतौर बल्लेबाज अक्षर पटेल ने 130.88 की स्ट्राइक रेट और 21.47 की एवरेज से 1653 रन बटोरे हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल ने गेंदबाज के तौर पर 7.28 की इकॉनमी और 25.2 की स्ट्राइक रेट से 123 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में अक्षर पटेल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 21 रन देकर 4 विकेट है. साथ ही अक्षर पटेल की गिनती सबसे बेहतरीन फील्डर्स में होती रही है.

ये भी पढ़ें-

IPL में धमाल मचाने के बाद बना टीम इंडिया का हिस्सा, फिर खराब फॉर्म ने किया बेड़ा गर्क, अब KKR का नेट बॉलर बनकर लौटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *