एनसीआर (NCR) में बच्चों की पढ़ाई बेहद महंगी होती जा रही है लेकिन सबसे ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है गुरुग्राम और हरियाणा के पैरेंट्स को यहां पर बच्चे की पढ़ाई का खर्च दिल्ली और यूपी से लगभग दोगुना निकल रहा है.
लगातार बढ़ती जा रही है दिल्ली और नोएडा के मुकाबले गुरुग्राम और हरियाणा के पैरेंट्स को अपने बच्चों की पढ़ाई पर दोगुना खर्च करना पड़ रहा है आज के इस दौर में सभी अभिभावक परेशान हैं अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बच्चे की शिक्षा पर खर्च हो रहा है ऐसे में ये चिंता का विषय है .
कितना खर्च कर रहे पेरेंट्स?
एक सरकारी सर्वे के मुताबिक गुरुग्राम और आसपास के हरियाणा के शहरों में पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई पर औसतन 37148 रुपये मासिक खर्च कर रहे हैं.इनमें से सिर्फ कोर्स फीस ही 24,838 रुपये तक जाती है. दिल्ली में यही खर्च करीब 21,011 रुपये है. नोएडा गाजियाबाद और यूपी के बाकी शहरों में औसतन खर्च केवल 19,151 रुपये है.
यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
किस लेवल पर कितना खर्च?
बच्चे किस क्लास में पढ़ते हैं उसके हिसाब से खर्च भी बदल जाता है.प्राइमरी लेवल पर हरियाणा के पेरेंट्स सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. मिडिल और सेकेंडरी लेवल पर खर्च और भी बढ़ जाता है. खासकर हायर सेकेंडरी में खर्च सबसे ऊपर है.
लड़के और लड़कियों पर खर्च में अंतर
हरियाणा में अजीब पैटर्न देखने को मिला वहाँ ग्रामीण परिवारों में लड़कियों पर लड़कों से ज्यादा खर्च किया जाता है. लड़कों पर मासिक औसतन 10365 रुपये. लड़कियों पर औसतन 25572 रुपये. दिल्ली और यूपी में इसका उल्टा है दिल्ली में लड़कों पर औसतन 18761 रुपये लड़कियों पर 16401 रुपये खर्च होते हैं यूपी में भी लड़कों पर थोड़ा ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है.
यह भी पढ़ें : देशभर में हर तीसरा छात्र ले रहा प्राइवेट कोचिंग, शहरी इलाकों में खर्च ज्यादा: शिक्षा सर्वे
ट्यूशन और दूसरे खर्च
हरियाणा में ये खर्च औसतन 12,974 रुपये है. जबकि दिल्ली में 5,625 रुपये और यूपी में सिर्फ 2,077 रुपये है.
क्यों ज्यादा है हरियाणा में खर्च?
गुरुग्राम और आसपास के शहरों में महंगे प्राइवेट स्कूलों की संख्या ज्यादा है ये स्कूल 3 से 15 लाख रुपये सालाना तक चार्ज कर लेते हैं. दिल्ली और यूपी में भी महंगे स्कूल हैं लेकिन औसतन देखा जाए तो वहाँ के खर्च गुरुग्राम की तुलना में काफी कम हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI