<p style="text-align: justify;"><strong>ABP Shikhar Sammelan Live:</strong> दिल्ली में अगले महीने (फरवरी 2025) विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीति जोरों पर है. चुनावी सरगरमी के बीच एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में पहुंचे नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनावों को लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए डबल डेटिंग शब्द का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वह हमेशा रजाई में सोते रहते हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अलगाववादी सोच का समर्थक बताया. </p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आरोप लगाया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली आने वाले यमुना के पानी में जहर मिला रही है. इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यमुना का पानी पीकर दिखाया था. हालांकि इसके बाद एबीपी के कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी मिली हुई है और दोनों का प्यार रोमियो जूलिएट और लैला मजनू की तरह है.</p>
Source link
‘दिल्ली में फ्री बिजली-पानी बंद करेगी बीजेपी’, एबीपी शिखर सम्मेलन में बोले केजरीवाल
