दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार के पार, चांदी की भी कीमत बढ़ी

दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार के पार, चांदी की भी कीमत बढ़ी


Gold-Silver Price: विदेशी बाजारों में मजबूत रूख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 365 रुपये बढ़कर प्रति 10 ग्राम 91,050 रुपये हो गई. 99.9 परसेंट शुद्ध सोने का भाव बुधवार को प्रति 10 ग्राम 90,685 रुपये पर बंद हुआ था. 99.5 परसेंट तक शुद्ध सोने 365 रुपये बढ़कर 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 

इस वजह से बढ़ रही है सोने की कीमत

HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ”बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए ऑटो टैरिफ का ऐलान किए जाने के बाद निवेशकों में जोखिम की धारणा बढ़ने से सोने की कीमतें बढ़ी.” इसी तरह से चांदी की कीमत भी 200 रुपए बढ़कर 1,01,700 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. बुधवार को यह 1,01,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 828 रुपये या 0.94 परसेंट बढ़कर 88,466 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल के करीब पहुंच गया है. इससे पहले 20 मार्च को सोने की कीमतें बढ़कर 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गई थी. इंटरनेशनल मार्केट में हाजिर सोना 34.77 डॉलर या 1.15 परसेंट बढ़कर 3,054.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई लेवल के करीब पहुंच गया. 

सोने पर बढ़ रहा है निवेश

LKP सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ”अमेरिका के जीडीपी ग्रोथ में आई गिरावट और 2 अप्रैल को अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने की आशंकाओं के बीच सोने की कीमतें बढ़कर 3,050 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गईं. इसके अलावा, कनाडा को सपोर्ट करने के लिए यूरोपीय संघ को दी गई ट्रंप की धमकी का भी बाजार पर असर पड़ा है. इससे सुरक्षित निवेश की मांग और बढ़ गई है.”

ये भी पढ़ें:

HCL की रोशनी नादर ने रचा इतिहास, दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाओं में जगह बनाने वालीं पहली भारतीय महिला बनीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *