Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आज (5 फरवरी) को विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.
आज सुबह 7 बजे से दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक लोग वोट डाल सकेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से एक खास अपील की है.
PM मोदी और गृहमंत्री ने की लोगों से ये अपील
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है. पहले मतदान करें, फिर जलपान करें.
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने भी की मतदान करने की अपील
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, “दिल्ली के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि आप भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और दिल्ली में भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने में अपना अमूल्य योगदान दें.”
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है. अभी मैं मतदान के लिए जाऊंगा. आशा करूंगा कि सभी लोग निकलेंगे और मतदान करेंगे.”