Indigo Flight Emergency Landing: दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट की बुधवार (16 जुलाई, 2025) को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. दरअसल, फ्लाइट के पायलट को विमान को तकनीकी खराबी की आशंका हुई. इसके बाद विमान को आपात स्थिति में मुंबई में उतारा गया.
सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने बुधवार (16 जुलाई) की रात 9:25 बजे आपातकालीन संकेत भेजा, इसके बाद फ्लाइट को मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया और रात 9:42 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.
कई फ्लाइट ट्रैकर्स के मुताबिक, इंडिगो की एक फ्लाइट 6E 6271 को शाम 7.30 बजे गोवा के लिए उड़ान भरना था. लेकिन, फ्लाइट करीब 45 मिनट देरी से रात 8.16 बजे दिल्ली से टेकऑफ हुई. जिसके बाद इसके रात 10 बजे गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करना था. लेकिन बीच रास्ते में ही तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. इंडिगो की यह फ्लाइट एयरबस की A320-271N है.
इंडिगो एयरलाइन ने जारी किया आधिकारिक बयान
इंडिगो एयरलाइन ने बुधवार (16 जुलाई) को मुंबई की इमरलैंडिंग करने वाली फ्लाइट को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “16 जुलाई, 2025 को दिल्ली से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई गोवा के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 ने उड़ान भरी थी. इस बीच फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत विमान को मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया और विमान ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की.”
उन्होंने कहा, “इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को आवश्यक जांच और मरम्मत के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद ही यह विमान फिर से संचालन में आएगा. हालांकि, इस बीच यात्रियों की यात्रा पूरी करने के लिए एयरलाइन की ओर से वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, जो कि जल्द ही मूल गंतव्य गोवा के लिए उड़ान भरेगी.”
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है- इंडिगो
इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “इस अचानक सामने आई परेशानी के कारण हमारे यात्रियों को काफी असुविधा हुई, इसका हमें बहुत खेद है. इंडिगो में हमारे लिए यात्रियों, क्रू सदस्यों और विमान की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है.”