दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर! 50 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट, 160 से अधिक फ्लाइट्स भी डिले

दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर! 50 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट, 160 से अधिक फ्लाइट्स भी डिले


IMD Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज यानी 5 जनवरी की सुबह भी कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और लगातार तीसरे दिन भी फ्लाइट्स और ट्रेन पर इसका प्रभाव पड़ा. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर कोहरे का असर 160 से अधिक फ्लाइट्स पर पड़ा. कैट III नेविगेशन सिस्टम से लैस नहीं होने की वजह से 155 विमान लेट है. वहीं करीब आठ उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है. सुबह 7:30 बजे हवाई अड्डे पर सामान्य विजिबिलिटी शून्य थी.

कोहरे के कारण 50 से अधिक ट्रेनें लेट

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सुबह करीब 7 बजे जारी एक अपडेट में यात्रियों को आश्वस्त किया कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन आगाह किया कि कैट III का अनुपालन न करने वाली उड़ानों में देरी हो सकती है. कम विजिबिलिटी के कारण 50 से अधिक ट्रेनें औसतन चार से छह घंटे की देरी से चल रही है. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करने के बाद ही यात्रा के लिए घर से निकलें. इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा और नौ घंटे तक विजिबिलिटी शून्य रही.

सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह दिल्ली का AQI 377 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. कोहरे की वजह से दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सड़कों पर गाड़ियां भी रेंगती नजर आ रही है.

उत्तर भारत में जारी रहेगा शीत लहर का कहर

आईएमडी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. जम्मू-कश्मीर में रविवार को भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश के होने की बात कही है, जिससे दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक चल रही शीतलहर और भी ज्यादा भयानक रूप ले सकती है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला गिरने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: ‘HMPV वायरस के खतरे की समय से दें जानकारी’, चीन में फैले फ्लू पर भारत ने WHO से कर दी मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *