दिसंबर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जल्द ही होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

दिसंबर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जल्द ही होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की प्रोविजनल आंसर की जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी. यह आंसर की उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसके माध्यम से वे अपनी परीक्षा का संभावित स्कोर अनुमानित कर सकेंगे. कैंडिडेट्स यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आंसर की चेक कर सकते हैं.

CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी, और उम्मीद जताई जा रही है कि आंसर की और ओएमआर शीट 15 दिसंबर को जारी की जा सकती है. पिछली परीक्षा, जो कि जुलाई 2024 में हुई थी, का प्रोविजनल आंसर की 24 जुलाई को जारी किया गया था. इसके आधार पर, यह संभावना है कि इस बार भी प्रक्रिया उसी प्रकार की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UGC NET दिसंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

आपत्तियां दर्ज करने का अवसर

आंसर की जारी होने के बाद, CBSE उम्मीदवारों से आंसर की पर आपत्तियां आमंत्रित करेगा. हर आपत्ति पर एक निश्चित शुल्क लिया जाएगा, जिसे उम्मीदवार को चुकाना होगा. विशेषज्ञों की एक टीम इन आपत्तियों की जांच करेगी और अगर आंसर की में कोई गलती पाई जाती है तो उसे सुधारने की प्रक्रिया की जाएगी.

इसके बाद संबंधित शुल्क वापस कर दिया जाएगा. आंसर की में किसी भी बदलाव के बाद, बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा और उसी के आधार पर CTET परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

आंसर की डाउनलोड करने के स्टेप्स

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए “प्रोविजनल आंसर की” के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब आप अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • स्टेप 4: इसके बाद आंसर की डाउनलोड करें और उसे ध्यान से चेक करें.
  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: UGC NET दिसंबर परीक्षा 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *