Balochistan Bus Blast: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार (21 मई 2025) को एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने इस हमले को लेकर भारत पर आरोप लगाए, जिसका भारतीय विदेश मंत्रालय ने खंडन कर दिया. भारत ने इस घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया.
‘ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान’
भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “पाकिस्तान जो आरोप लगा रहा है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. आतंकवाद से ध्यान भटकाने की ये पाकिस्तान की एक और रणनीति है. पाकिस्तान की यह आदत बन चुकी है कि वह अपनी आतंकवाद समर्थक छवि और आंतरिक विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हर बार भारत पर आरोप मढ़ता है.”
पाक गृह मंत्रालय ने क्या कहा?
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले में विदेशी हाथ विशेष रूप से भारत की कथित संलिप्तता की जांच की जा रही है.
किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को हमलावरों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा करते हुए इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है. बीएलए ने पहले भी चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.