दुबई में पार्किंग को लेकर पाकिस्तानी शख्स ने इंडियन से लिया पंगा! कोर्ट बोला- छोड़ो देश

दुबई में पार्किंग को लेकर पाकिस्तानी शख्स ने इंडियन से लिया पंगा! कोर्ट बोला- छोड़ो देश


Parkin Dispute in Dubai: दुबई के टेकॉम इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां पर पार्किंग की जगह को लेकर दो लोगों में जोरदार लड़ाई हुई और देखते ही देखते वह हिंसा में बदल गई. पार्किंग को लेकर ये विवाद एक भारतीय और पाकिस्तानी नागरिक के बीच हुआ था, जिसके बाद पाकिस्तानी नागरिक के ऊपर कानूनी कार्रवाई की गई. हैरानी की बात ये है कि ये मामला बीते साल, यानी 8 फरवरी, 2023 का है. 

इस घटना में 70 वर्षीय पाकिस्तानी व्यक्ति और 34 वर्षीय भारतीय नागरिक शामिल थे. दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. दोनोंं के बीच बहत उस समय शुरू हुई, जब पाकिस्तानी शख्स ने पार्किंग की जगह पर दावा किया, जहां पर भारतीय नागरिक अपनी गाड़ी पार्क करना चाहता है. इसी वजह से दोनों के बीच जोरदार लड़ाई शुरू हो गई और अंत में पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय व्यक्ति को जमीन पर धकेल दिया.  

पैरों का काम करना हुआ बंद

पाकिस्तानी शख्स के भारतीय नागरिक को धक्का देने के कारण उसकी टिबिया बोन के फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद जब मेडिकल रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि भारतीय नागरिक की नर्व डैमेज हो गई है, मांसपेशियों में खिंचाव हो गया और पैरों का 50 फीसदी काम करना बंद हो गया. हालांकि, जवाबी कार्रवाई में भारतीय व्यक्ति ने पाकिस्तानी शख्स के सिर पर वार किया था, जिससे उसे चोटें आई और वह लगभग 20 दिनों तक काम नहीं कर पाया था.

कोर्ट में स्वीकारी धक्का देने की बात

इस पूरी घटना के बाद अधिकारियों ने मामले में दखल दिया और दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मामला दुबई क्रिमिनल कोर्ट पहुंचा, जहां पर फोरेंसिक सबूतों और गवाहों की गवाही, जिसमें घायल व्यक्तियों और मौके पर मौजूद जांचकर्ता के बयान शामिल थे, कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय व्यक्ति को धक्का देने की बात स्वीकार की थी, लेकिन ये भी दावा किया कि उसे इसके लिए उकसाया गया था. 

कम गंभीर थे भारतीय व्यक्ति पर लगे आरोप

पूरे मामले में कोर्ट ने सबूतों और गवाहों को सुनने-देखने के बाद पाकिस्तानी व्यक्ति को फिजिकल अटैक और स्थायी विकलांगता का कारण बनने का दोषी पाया. पाकिस्तानी शख्स को तीन महीने की जेल हुई और फिर उसे निर्वासित कर दिया गया. भारतीय व्यक्ति के खिलाफ लगाए गए आरोपों को कम गंभीर माना गया और आगे की कार्यवाही के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें- One Nation One Election: इंदिरा गांधी की गलती से खत्म हुआ था एक देश-एक चुनाव, भूल सुधार कर पाएंगे पीएम मोदी? 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *