देशभर में भव्य तरीके से कारगिल विजय दिवस मनाएंगी BJP, जानें क्या-क्या होगा?

देशभर में भव्य तरीके से कारगिल विजय दिवस मनाएंगी BJP, जानें क्या-क्या होगा?


Kargil Vijay Diwas: देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिला स्तरीय भव्य और भावनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन आयोजनों का मकसद युवाओं और छात्रों को देशभक्ति की भावना से प्रेरित करना और भारतीय सेना की वीरता को सम्मान देना है.

इस दौरान कारगिल युद्ध के नायकों को याद करते हुए मशाल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, युवा, NCC कैडेट्स, स्थानीय नागरिक और पूर्व सैनिक भाग लेंगे. यह यात्रा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ देश की सुरक्षा में लगे जवानों के प्रति सम्मान देने का एक जरिया होगी.

युद्ध वीरों और उनके परिवारों को किया जाएगा सम्मानित 
इसके अलावा जिला स्तर पर युद्ध वीरों और उनके परिवारों को सम्मान दिया जाएगा. जिन सैनिकों ने कारगिल युद्ध में भाग लिया या शहीद हुए, उनके परिवारों को मंच पर बुलाकर समाज की ओर से धन्यवाद और सम्मान दिया जाएगा. युद्ध स्मारकों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और मौन रखा जाएगा. सेना के कैंटोनमेंट इलाकों और सीमावर्ती पोस्टों पर भी युवाओं के प्रतिनिधि दल भेजे जाएंगे, ताकि वे सेना के जीवन और अनुशासन को करीब से समझ सकें. कॉलेजों और स्कूलों में कारगिल युद्ध पर व्याख्यान, प्रदर्शन और चर्चा सत्र रखे जाएंगे. विशेषज्ञ वक्ता और पूर्व सैनिक छात्रों को युद्ध के वास्तविक अनुभवों से अवगत कराएंगे, जिससे उनमें देश सेवा की भावना प्रबल होगी.

इस अवसर पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, NCC, NSS और सैनिक कल्याण विभाग मिलकर एकजुटता के साथ कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. आयोजनों में यह विशेष ध्यान दिया जाएगा कि युवा वर्ग को प्रेरित किया जाए और वे अपने देश की रक्षा करने वाले नायकों से जुड़ाव महसूस करें.

कारगिल विजय दिवस न केवल हमारे सैनिकों की बहादुरी की याद दिलाता है, बल्कि यह एक ऐसा दिन है जो हमें राष्ट्र के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है. सरकार का उद्देश्य है कि इस बार का विजय दिवस युवाओं के लिए यादगार और प्रेरणादायक बने. दिल्ली बीजेपी की तरफ से 26 जुलाई को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:

‘ट्रंप ने 24 बार’, ऑपरेशन सिंदूर पर खरगे के इतना बोलते ही आगबबूला हो गए जेपी नड्डा, कहा- ‘चिल्लाने की जरूरत…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *