<p>अगर आप अपनी बेटी के लिए एक बेहतरीन बोर्डिंग स्कूल की तलाश में हैं, तो इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. देहरादून में स्थित यह स्कूल 2012 में शुरू हुआ था और 40 एकड़ के खूबसूरत हरे-भरे कैंपस में फैला हुआ है. यहां लड़कियों को सुरक्षित और अच्छा माहौल मिलता है, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को भी निखार सकें. इस स्कूल का संचालन एशियन एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट करता है और इसके अध्यक्ष श्री अमरजीत जुनेजा हैं.</p>
<p><strong>फुल मॉडर्न फैसिलिटीज</strong></p>
<p>यह स्कूल सुविधाओं के मामले में किसी से कम नहीं है. यहां हाई-टेक क्लासरूम्स, 5 बड़े हॉस्टल, स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल और स्क्वैश कोर्ट, फुल मेडिकल केयर और शानदार डाइनिंग हॉल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. खास बात यह है कि स्कूल का स्टूडेंट-शिक्षक अनुपात 10:1 है, यानी हर बच्ची को पूरा अटेंशन मिलता है.</p>
<p><strong>सीबीएसई और कैम्ब्रिज बोर्ड की पढ़ाई</strong></p>
<p>यहां क्लास 4 से 12 तक के लिए सीबीएसई और कैम्ब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड की पढ़ाई होती है. शुरुआत में ज्यादातर बच्चे सीबीएसई चुनते हैं, लेकिन कक्षा 9 से पहले कैम्ब्रिज बोर्ड में स्विच करने का ऑप्शन भी मिलता है. स्कूल में इंटरएक्टिव क्लासरूम्स, प्रोजेक्टर, डिजिटल बोर्ड और अन्य मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जिससे पढ़ाई मजेदार और आसान बनती है.</p>
<p><strong>पढ़ाई के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी</strong></p>
<p>इकोले ग्लोबल सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है. यहां संगीत, नृत्य, पेंटिंग, कुकिंग, और कविता जैसी कई एक्टिविटीज के लिए अलग-अलग क्लब बनाए गए हैं. इसके अलावा, तैराकी, निशानेबाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स और मार्शल आर्ट्स जैसी खेल सुविधाएं भी दी जाती हैं. स्कूल शैक्षिक टूर, एडवेंचर ट्रिप्स, कम्युनिटी सर्विस प्रोग्राम और महिला सशक्तिकरण सेमिनार भी कराता है, ताकि लड़कियां पढ़ाई के साथ-साथ समाज के प्रति भी जागरूक बनें.</p>
<p><strong>अवार्ड और उपलब्धियां</strong></p>
<p>यह स्कूल अपनी बेहतरीन शिक्षा और सुविधाओं की वजह से कई पुरस्कार जीत चुका है. 2013 में, एजुकेशन वर्ल्ड मैगज़ीन ने इसे भारत का छठा सबसे अच्छा स्कूल घोषित किया था. इसके अलावा, इसे राष्ट्रीय विद्यालय उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इसे भारत के टॉप 10 बोर्डिंग स्कूलों में शामिल किया है.</p>
<p><strong>एडमिशन और फीस स्ट्रक्चर</strong></p>
<p>अगर आप अपनी बेटी का एडमिशन इस स्कूल में कराना चाहते हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज (जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो, पिछली स्कूल रिपोर्ट) जमा करने होंगे. एडमिशन के लिए अंग्रेजी, हिंदी, मैथ्स और सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होता है.</p>
<p><strong>भारतीय और सार्क देशों के छात्रों के लिए फीस</strong></p>
<ul>
<li>रजिस्ट्रेशन फीस: 25,000 रुपये </li>
<li>प्रवेश शुल्क: 1,00,000 रुपये</li>
<li>सिक्योरिटी डिपॉजिट (रिफंडेबल): 1,00,000 रुपये</li>
<li>शिक्षा शुल्क: 3,22,244 रुपये</li>
<li>बोर्डिंग शुल्क: 5,01,482 रुपये</li>
</ul>
<p><strong>इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए फीस</strong></p>
<ul>
<li>रजिस्ट्रेशन फीस: 750 डॉलर</li>
<li>प्रवेश शुल्क: 2,000 डॉलर</li>
<li>सिक्योरिटी डिपॉजिट: 2,500 डॉलर</li>
<li>शिक्षा शुल्क: 15,000 डॉलर</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/XFQH4MIDQrw?si=7nUj1k_2kYY4Y9ke" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen" data-mce-fragment="1"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?" href="https://www.abplive.com/education/what-is-the-smallest-job-at-nasa-unveiling-the-grade-system-and-promotion-secrets-2911245" target="_blank" rel="noopener">NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?</a></strong></p>
Source link
देश का यह गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल क्यों बना हर पेरेंट्स की पहली पसंद? जानिए इसके बारे में
