Blue Chip Firm’s Loss: आप टॉप वैल्यूड कंपनी देखकर पैसा लगाते हैं. परंतु इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि दलाल स्ट्रीट हैरान है. देश की टॉप 10 वैल्यूड कंपनी में से चार के शेयरों ने ऐसा गोता लगाया कि उनकी बाजार पूंजी रसातल में चली गई है. हफ्ते भर में ही इनकी बाजार पूंजी में सवा लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. जाहिर है कि इस मार की चपेट में इन कंपनियों के शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशक भी हैं.
उनको हुए नुकसान की लंबे समय तक भरपाई नहीं हो सकेगी. इसमें सबसे अधिक झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी में 74,969 करोड़ की कमी आ गई है. इसी तरह लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन को शेयरों के गिरने से 21,251 करोड़ की मार्केट वैल्यू का नुकसान हुआ है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बाजार वैल्यू भी 17,626 करोड़ गिर गई है. आईसीआईसीआई लोंबार्ड को 11,550 करोड़ की चपत लगी है.
सेंसेक्स और निफ्टी के गोता लगाने का पड़ा है असर
चार बड़ी कंपनियों की बाजार पूंजी में इतने अधिक का नुकसान बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स और एनएसई के बेंचमार्च निफ्टी के गोता लगाने के कारण हुआ है. हफ्ते भर में ही सेंसेक्स 428.87 प्वाइंट नीचे गिर गया है. वहीं निफ्टी में 111 प्वाइंट की गिरावट है. विशेषज्ञों की चिंता इस बात को लेकर है कि जब दलाल स्ट्रीट में निवेशकों का सेंटीमेंट बड़ी कंपनियों को लेकर भी इस कदर कमजोर बना हुआ है तो बाकी छोटी कंपनियों के बारे में क्या कहा जा सकता है.
इंफोसिस, एचडीएफसी ने जोड़ी बाजार पूंजी
एक ओर जहां रिलायंस, स्टेट बैंक और एलआईसी जैसी कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरकर बाजार पूंजी गंवा बैठे हैं, वहीं इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयर बाजार में मजबूत बने हुए हैं. शेयरों में उछाल के कारण इन्होंने अपनी बाजार पूंजी में इजाफा किया है. इंफोसिस की मार्केट वैल्यू 24,934 करोड़ और एचडीएफसी की 9,828 करोड़ बढ़ी है. इसी तरह भारती एयरटेल के एमकैप में भी 9,398 करोड़ की उछाल है. टीसीएस भी 9,262 करोड़ ऊपर चढ़ा है. हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमकैप में 3,442 करोड़ का इजाफा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)