Luxury Housing Sales: एक तरफ आम आदमी महंगाई का रोना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ देश के इस शहर में एक से बढ़कर एक लग्जरी मकान बिक रहे हैं. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में इस साल के पहले छह महीनों में 85 परसेंट तक का उछाल आया है. शीर्ष 7 शहरों में इस सेगमेंट में 7000 यूनिट्स बिके.
इतने सारे यूनिट्स बिक गए
भारत की टॉप रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म CBRE साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और Assocham की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-जून के दौरान दिल्ली-एनसीआर 4000 लग्जरी यूनिट्स के साथ बिक्री में सबसे आगे रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है. वहीं, अगर मुंबई की बात करें तो बीते छह महीनों में यहां 1240 लग्जरी यूनिट्स बिकीं, जो टोटल लग्जरी सेल्स का 18 परसेंट है. पिछले साल की समान छमाही के मुकाबले इसमें 29 परसेंट का इजाफा हुआ है.
लिस्ट में इन शहरों के भी नाम
वहीं, चेन्नई और पुणे में केवल 5 परसेंट ही लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में बिक्री हुई. इस साल जनवरी-जून के दौरान 7300 लग्जरी यूनिट्स लॉन्च हुए, जो पिछले एक साल के मुकाबले 30 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. ऐसे में डेवलपर्स पर क्वॉलिटी, ट्रांसपरेंसी और एक्सपीरियंस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस कर रहे हैं ताकि इन शहरों में लग्जरी हाउसिंग खरीदने का क्रम इसी तरह से बनी रहे.
लुभा रहा भारत का लग्जरी हाउसिंग मार्केट
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, CBRE में कैपिटल मार्केट्स और लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव कुमार का कहना है, ”डिमांड और सप्लाई दोनों ही बढ़ी हैं. इससे घर खरीदने वालों की पसंद के बारे में पता लग रहा है. ऐसे में भारत ग्लोबल और डोमेस्टिक इंवेस्टर्स के लिए एक ऐसे बाजार के रूप में उभर रहा है, जहां संभावनाएं काफी ज्यादा हैं.” भारत का लग्जरी हाउसिंग मार्केट HNWIs (High Net Worth Individuals), UHNWIs और NRIs को लुभा रहा है, जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित संपत्ति में निवेश करना चाह रहे हैं और मजबूत अमेरिकी डॉलर का लाभ उठाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: