राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई) को विपक्ष पर निशाना साधा. विपक्ष की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि आपकी सरकार हमेशा के लिए नहीं रहेगी. विपक्ष की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा, “हमेशा का तो पता नहीं, लेकिन केंद्र में हमारी सरकार 30 सालों तक रहेगी.”
(ये ब्रेकिंग न्यूज है. इसे अपडेट किया जा रहा है.)