देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 119 करोड़ के पास पहुंची, यह कंपनी सबसे आगे, Vi को लगा झटका

देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 119 करोड़ के पास पहुंची, यह कंपनी सबसे आगे, Vi को लगा झटका


देश में टेलीफोन सब्सक्राइबर की संख्या बढ़कर 118.99 करोड़ हो गई है. नवंबर में यह संख्या 118.72 करोड़ थी और दिसंबर में इसमें मामूली इजाफा देखा गया है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. दिसंबर में रिलायंस जियो ने मोबाइल और फिक्स्ड लाइन दोनों ही क्षेत्रों में नए कस्टमर्स जोड़े हैं, वहीं वोडाफोन आइडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. 

जियो देश की सबसे बड़ी कंपनी

TRAI के अनुसार, रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और उसके कुल ग्राहकों की संख्या 47.66 करोड़ है. 28.93 करोड़ यूजर्स के साथ एयरटेल दूसरे और 12.64 करोड़ यूजर्स के साथ वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जियो ने दिसंबर में 39.1 लाख और एयरटेल ने 10.3 लाख नए कस्टमर्स जोड़े हैं. दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया, BSNL और MTNL के कस्टमर्स कम हुए हैं. दिसंबर महीने में वोडाफोन आइडिया ने 17.15 लाख कस्टमर्स गंवाएं तो BSNL और MTNL ने क्रमश: 3,16,599 और 8,96,988 गंवाए हैं. बता दें कि प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने के बाद एक बार ग्राहकों ने BSNL के साथ जुड़ना शुरू किया था, लेकिन अब वापस पुराना ट्रेंड लौट आया है. लोग अब वापस प्राइवेट कंपनियों की तरफ जाना शुरू हो गए हैं.

गांवों से ज्यादा शहरों में यूजर्स

ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि देश में शहरी टेलीकॉम यूजर्स की संख्या बढ़ रही है और ग्रामीण यूजर्स की संख्या में गिरावट आ रही है. दिसंबर में शहरी कस्टमर्स नवंबर के 65.99 करोड़ से बढ़कर 66.34 करोड़ हो गए, वहीं ग्रामीण कस्टमर्स कम हुए हैं. गांवों में नवंबर में 52.73 करोड़ कस्टमर्स थे, जो दिसंबर में घटकर 52.66 करोड़ रह गए. रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वायरलेस ग्राहकों की संख्या दिसंबर में बढ़कर 115.07 करोड़ और वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.93 करोड़ हो गई है.

ये भी पढ़ें-

UPI यूज करने वालों के लिए बड़ी अपडेट, ट्रांजेक्शन पर लग सकती है फीस, सरकार कर रही यह प्लानिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *